रायपुर

गंगा प्रसाद सुसाइड केस में आरोप, रसुखदार गिरफ्त से बाहर, डॉ हेमचंद्र जांगड़े ने लगाया आरोप
05-May-2022 7:45 PM
गंगा प्रसाद सुसाइड केस में  आरोप, रसुखदार गिरफ्त से बाहर, डॉ हेमचंद्र जांगड़े ने लगाया आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मई। तेलीबांधा में जीएसटी कर्मचारी गंगा प्रसाद मारकंडे की खुदकुशी के मामले में पूर्व सदस्य अनुसूचित जाति डॉ हेमचंद्र रेशम लाल जांगड़े ने पुलिसिया कार्रवाई पर सवाल खड़े किए। आरोप लगाया कि आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वालों पर पुलिस नरमी से पेश आ रही। गुरूवार को पूर्व सदस्य ने प्रेसवार्ता लेकर पुलिस के रवैइए पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि घटना के सात दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किया जाना शासन, प्रशासन की उदासीनता को दर्शाता है। जिस प्रकार से पीडि़त व्यक्ति को जमीन संबंधी मामले को लेकर इतना ज्यादा प्रताडि़त किया कि उसने प्रताडऩा से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मध्यम वर्ग व अनुसूचित जाति वर्ग का होने के की वजह से उसे न्याय नहीं मिल सका। दूसरी तरफ आरोपी पक्ष व रसूखदार होने की वजह से उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। न ही किसी प्रकार की कार्रवाई उस पर की गई है। इस घटना से पूरे प्रदेश में सतनामी समाज में बेहद आक्रोश व्याप्त है। पूर्व सदस्य जांगड़े ने कहा, यदि तत्काल इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो समाज पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन करेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news