रायगढ़

क्रिकेट फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में अमलीपाली ने सिरोली को 7 विकेट से हराया
06-May-2022 3:46 PM
क्रिकेट फाइनल मैच के रोमांचक मुकाबले में अमलीपाली ने सिरोली को 7 विकेट से हराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 6 मई।
सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत खम्हारडीह में क्रिकेट समिति के द्वारा हर वर्ष की भाँति रात्रिकालीन क्रिकेट मैच प्रतियोगिता का आयोजन 22 अप्रैल को शुभारंभ किया गया था, वहीं प्रतियोगिता का समापन समारोह 4 मई को संपन्न हुआ, जिसमें प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए, ग्राम पंचायत खम्हारडीह एवं शील्ड और द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए एवं शील्ड रमा रोहित महिलाने द्वारा रखा गया था।

अंतिम व निर्णायक फाइनल मैच ग्राम अमलीपाली और सिरोली के टीम के मध्य 10 ओवर का खेला गया, अमलीपाली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और सिलोरी ने अमलीपाली को 87 रनों का टारगेट दिया, वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमलीपाली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, सिरोली के तरफ से समारू के पहले ही ओवर में नरेंद्र के रूप में पहले विकेट गवां बैठे, हालांकि पहले ओवर में 14 रन बन गए थे, फिर अमलीपाली की टीम से प्रशांत और बसंत ने धीरे धीरे रनों की गति को आगे बढ़ाया। तभी सिरोली की टीम मैच को अपने तरफ खींचते हुए अमलीपाली के दूसरा और तीसरा विकेट 37 रनों पर गिरा दिया, फिर ऐसा लग रहा था कि मैच आखिरी ओवर तक नहीं चलेगा, लेकिन अमलीपाली के रूपेश ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिरोली के गेंदबाजों की कमर ही तोड़ दी रूपेश ने 14 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर 8 ओवर में ही अमलीपाली के टीम को जीत दिला दिया, उन्हें इस अतभुत पारी के लिए मैच ऑफ द मैच से सम्मानित किया गया। सिरोली की टीम से सूरज ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन दिखाया, लेकिन सिरोली के टीम को जीत नहीं दिला पाए।

कार्यक्रम को गनपत जांगड़े ने सम्बोधित किया और कहा कि प्रतिवर्ष आप सब के द्वारा भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है जो सरहानीय है दोनों टीमों ने बढिय़ा खेल का प्रदर्शन किए, सभी को बधाई आगे भी ऐसे आयोजन कराते रहे, ताकि हमें आप सब के बीच आने का मौका मिले।

प्रथम पुरस्कार 15001 रुपए नगद के साथ ट्रॉफी अमलीपाली के टीम और द्वितीय पुरस्कार 7001 रुपए नगद के साथ ट्रॉफी सिरोली की टीम को दिया गया। इस प्रतियोगिता के समापन के दौरान मुख्य अतिथीगण  गनपत जांगड़े जी  विधायक प्रतिनिधि सारंगढ़, विनोद भारद्वाज सभापति जिपं. रायगढ़ प्रतिनिधि रोहित महिलाने बीडीसी प्रतिनिधि जपं. सारंगढ़ खेमलाल यादव  सरपंच  श्री पन्नालाल चन्द्रा  सचिव, घनश्याम साहू , नौखतलाल , प्रहलात साहू , तीजराम, नरेश, बलार बरेठ, नेत्रानंद, मनेसर, सहयोगीगण भीष्म देव मनहर ( प्रधान पाठक ), गुलाब साहु ( जीआरएस ) सौजन्य भागवान प्रसाद साहू ( प्रिंस डी.जे. साऊण्ड सर्विस ), गजानंद साहू ( डी.जे. साऊण्ड सर्विस ), हेमंत साहू ( गणेश मेडिकल ), दिपक साहू( सीएससी), रवि फ्लाई एड ब्रिक्स, मानसी ऑनलाईन सर्विस, यादव किराना स्टोर्स, वैष्णव किराना स्टोर्स, उर्वी लाइफ लाईन (अजय चौहान खिलाड़ीगण - अरूण, टेकचरण, टिकेश्वर, लकेश्वर, अनिल, धनेश्वर साहू, भरत, गोल्डी लहरे विधायक मीडिया प्रभारी , राजेश भारद्वाज उपसरपंच पचपेड़ी, समस्त ग्रामवासी खम्हारडीह एवं दर्शकगण उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news