रायगढ़

युवक से देशी शराब जब्त
06-May-2022 4:45 PM
युवक से देशी शराब जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़,  6 मई।
ढाबा में अवैध बिक्री के लिए लेकर जा रहे युवक के पास से पुलिस ने 48 पाव देशी शराब जब्त किया है। पुलिस ने इस मामले में युवक सहित ढाबा के मैनेजर को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार चैकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में 4 मई को जूटमिल पुलिस चैकी स्टाफ कोडातराई शराब भट्टी से अवैध बिक्री के लिये एक व्यक्ति काफी मात्रा में शराब लेकर जाने की मुखबिर सूचना पर कोडातराई सिंह पेट्रोल पप्प के पास नाकेबंदी कर कार्रवाई किया गया जिसमें पैदल शराब लेकर आ रहे संदेही युवक पंकज कुमार सिंह पिता सुचीत सिंह उम्र 31 साल सा. कोडातराई रायगढ़ को पकडा गया, जिसके पास रखे झोला को चेक करने पर अंदर देशी प्लेन शराब 180 एमएल के 48 पाव कीमती 3840 रूपये एवं शराब खरीदी के बाद शेष रकम 160 रूपये मिला।

शराब के संबंध में आरोपी पंकज कुमार सिंह से पूछताछ करने पर शराब को सिंह ढाबा के मैनेजर अनिल सिंह  ढाबा में बिक्री के लिये रूपये देकर खरीदी करने भेजना बताया, आरोपी पंकज कुमार सिंह से 48 पाव कीमती 3840 रूपये शराब की जप्ती कर पुलिस ढाबा जाकर अनिल सिंह पिता ललन सिंह  कोड़ातराई से पूछताछ किया गया जो अपराध स्वीकार किया। जिसे गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। दोनों आरोपियों पर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक बंशीलाल रात्रे, धीरेन्द्र पाण्डेय, समीर बेक की सराहनीय भूमिका रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news