रायपुर

50 वर्षीय महिला के हृदय के तीन वाल्व का सफल ऑपरेशन
06-May-2022 7:37 PM
50 वर्षीय महिला के हृदय के तीन वाल्व का सफल ऑपरेशन

रायपुर, 6 मई। मेडिकल कॉलेज के कार्डियोवैस्कुलर थेरोसिक सर्जन विभाग के अध्यक्ष डॉ. कृष्णकांत साहू ने शुक्रवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि कोरबा के रहने वाली एक 50 वर्षीय महिला कार्डियक सर्जरी विभाग के ओपीडी में इलाज के लिए आई । उस समय पेट में बहुत ही ज्यादा पानी भरा हुआ था । जिसको मेडिकल भाषा में एसाईटिस कहा जाता है , जिसके कारण उसकी सांसे बहुत ही ज्यादा फुल रही थी। ं हाथ पैरों में भी बहुत ज्यादा सूजन आ गया था । यह बिमारी उसको लगभग 20 साल से थी। पेट में पानी भरने की शिकायत 04 महीने से था । डॉ.साहू ने बताया कि बहुत समय निकल जाने के कारण उसके हृदय बहुत अधिक कमजोर हो गया था। जांच करवाने पर पता चला कि महिला के तीनों वाल्व खराब हो गये हैं। महिला को 20 साल से सांस फुलने की थी शिकायत महिला के पेट में बार बार पानी भर जाता था । महिला के हृदय के तीनों वाल्व खराब थे ।

 डॉ . साहू ने बताया कि तीनों वाल्व का ऑपरेशन करना वो भी ऐसे हार्ट में जो पहले भी काफी जादा कमजोर हो गया है।  इसका ऑपरेशन बहुत चुनौतीपूर्ण रहा । एसीआई के हार्ट चेस्ट एंड वैस्कुलर सर्जरी विभाग द्वारा सफल आपरेशन कर माइट्रस वाल्व में कृत्रिम वाल्व लगाया गया । महिला के हृदय के माइट्रल वाल्व को मेटल के कृत्रिम वाल्व से प्रत्यारोपित किया गया एवं ट्राइकस्टिक वाल्व को रिंग डालकर रिपेयर किया गया । इस ऑपरेशन में यह खास बात रही कि महिला के एर्कोटिक वाल्व को भी विशेष तकनीक द्वारा रिपेयर किया गया । महिला को 07 दिन तक पेसमेकर में रखा गया। ऑपरेशन के बाद 14 दिनों तक इस महिला को सतत् निगरानी में रखने के बाद अब महिला पूरी तरह स्वस्थ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news