रायपुर

शोलापुरी माता का नवरात्रि उत्सव आज से
06-May-2022 7:43 PM
शोलापुरी माता का नवरात्रि उत्सव आज से

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित श्री शोलापुरी माता मंदिर में आज से 9 दिनों का पूजा उत्सव शुरू हो रहा है। शोलापुरी पूजा समिति के सदस्य तैयारी में जुटे हैं। इसमें आज माता का विशेष श्रृंगार कुमकुम, मोगरे के फूलों से किया जाएगा। समिति इधर शोभायात्रा के लिए विशेष तौर पर पश्चिम बंगाल और आंध्रप्रदेश से ढोल मंगाए गए हैं । श्री शोलापुरी माता पूजा स्वर्ण जयंती वर्ष पर शोलापुरी माता की पूजा की भव्य तैयारी की है । मंदिर से आए पंडित मोहन राव द्वारा कलश पर कुमकुम, मोंगरे के फूलों से माता का विशेष श्रृंगार किया जाएगा । प्रतिदिन माता का अलग - अलग रूपों में श्रृंगार किया जाएगा । उन्होंने बताया कि प्रतिदिन शाम सात बजे माता की महाआरती की जाएगी और प्रतिदिन सवा क्विंटल का श्रीप्रसाद माता को भोग के रूप में अर्पित किया जाएगा । उन्होंने समिति के सचिव विजय कुमार ने बताया कि विशाल प्रतीकात्मक स्वर्ण पंडाल में माता नौ दिनों तक विराजमान रहेंगी । वहीं खडग़पुर के शोलापुरी माता लोगों के मनोरंजन के लिए पूजा स्थल बताया कि स्वर्ण शोभायात्रा जयंती वर्ष होने के कारण मार्ग पर विद्युत सजावट की पर मीना बाजार सजाया गया है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news