रायगढ़

बिल नहीं पटने पर बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी
07-May-2022 4:41 PM
बिल नहीं पटने पर बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर 50 हजार की ठगी

डेन्टल डॉक्टर हुए ऑनलाईन ठगी का शिकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 7 मई।
बिल नहीं पटने पर बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देते हुए शातिर ने शहर के डॉ. ईशान अवस्थी को 50 हजार का ऑनलाईन चूना लगा दिया। प्ले स्टोर से एनी डेस्क एप लोडकर ओटीपी बताने की गलती डेंटिस्ट को महंगा पड़ गया। ठगी के शिकार चिकित्सक ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

चक्रधर नगर पुलिस सूत्रों के मुताबिक अंचल के मशहूर अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद अवस्थी के बेटे डॉ. ईशान अवस्थी दंत रोग विशेषज्ञ हैं और मुकुट नगर स्थित आवास में परिवार के साथ रहते हैं। दरअसल, डॉ. ईशान के मोबाइल फोन में बीते 30 अप्रैल को एक मैसेज आया कि उनके घर का विद्युत कनेक्शन काटा जाएगा। पिछला बिल अपडेट नहीं है, इसलिए बचने के लिए तत्काल बिजली अधिकारी का मोबाइल नंबर देते हुए सम्पर्क करने के लिए कहा गया। ईशान ने मैसेज में दिए मोबाइल नंबर पर कॉल किया तो दीपक शर्मा नामक कथित बिजली अधिकारी ने 10 रुपए का बीएसएनएल रिचार्ज करने के लिए कहा। डेंटिस्ट ने 10 रुपए का रिचार्ज किया तो दीपक शर्मा ने प्ले स्टोर में जाकर एनी डेस्क एपलोड करने कहा गया। ईशान ने यह भी किया तो एप की लॉगिन आईडी मांगी गई। डेंटिस्ट ने इसकी भी जानकारी दी तो ओटीपी आया और उसे बताने के बाद वह ऑनलाईन ठगी का शिकार हो गया।

बिजली कनेक्शन को  कटने से बचाने के चक्कर में सारी  ऑनलाईन प्रक्रिया के बाद ईशान के  मोबाईल में उसके भारतीय स्टेट बैंक के कृषि विकास शाखा (एडीबी) के खाते से 50 हजार रुपए ट्रांजेक्शन का मैसेज आया।  चुंकि, डेंटिस्ट ने यह रकम आहरित नहीं किया था, इसलिए इसकी असलियत जानने बैंक गए तो खुलासा हुआ कि वे 50 हजार की हाईटेक धोखाधड़ी की भेंट चढ़ चुके हैं। यही वजह है कि बिना सोचे समझे अनजाने में एनी डेस्क एप लोड कर बिजली बिल अपडेट कराने के चक्कर में घर बैठे 50 हजार रुपये से हाथ धो बैठे डॉ ईशान अवस्थी ने चक्रधर नगर थाने में आपबीती बताते हुए शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब अज्ञात फांदेबाज के खिलाफ भादंवि की धारा 420 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध करते हुए सायबर सेल की सहायता ले रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news