रायपुर

छत्तीसगढ़ में सेंट्रल बैंक की 4 शाखाएं बंद करने चिन्हित
08-May-2022 6:07 PM
 छत्तीसगढ़ में सेंट्रल बैंक की 4 शाखाएं बंद करने चिन्हित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 मई। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देशभर में 18 सौ शाखाओं को बंद करने जा रहा है। पहले चरण में घाटे में चल रही 8 सौ शाखाओं को चिन्हित कर लिया गया है। इसमें छत्तीसगढ़ क्षेत्र की 4 शाखाएं शामिल हैं, हालांकि बैंक प्रबंधन इसे बंद करने के बजाए समीप की शाखा में विलय करना कह रहा है।

इसे देखते हुए बैंक प्रबंधन ने स्टाफ के तबादले भी शुरू कर दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक 10 वर्ष से एक ही जोन में पदस्थ लोगों को जोन से बाहर (छत्तीसगढ़ से बाहर) और 6 वर्ष से एक ही रीजन में काम करने वाले स्टाफ को भी बदला जा रहा है। इसके मुताबिक आचंलिक कार्यलयों ने तबादलों की सूची बना ली है, जो जल्द जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही साथ शाखा बंद करने या विलय का भी काम तेज हो गया है। सूत्रों के मुताबिक पहले चरण में क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर के अंतर्गत 4 शाखाएं चिन्हित कर ली गई है। इनमें भखारा, ऊपरवारा, मार्केट और बलौदाबाजार शाखा शामिल है। आने वाले दिनों में और भी शाखाएं ली जाएंगी। इन शाखाओं के स्टाफ को समीप के ब्रांच या विलय वाली शाखाओं में पदस्थ किया जाएगा। हालांकि बैंक प्रबंधन ने बंद करने के फैसले से इंकार किया है। भाषा को जारी एक बयान में कहा है कि शाखाओं को नए सिरे से संरेखित या फिर स्थानांतरित करना बैंक की सतत प्रक्रिया है। लेकिन 22-23 में एक भी शाखा बंद नहीं की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news