रायपुर

जमीन हथियाने दो पक्ष भिड़े, पिरदा में बवाल, मारपीट होने के बाद शिकायत थाने में
08-May-2022 6:46 PM
जमीन हथियाने दो पक्ष भिड़े, पिरदा में बवाल, मारपीट होने के बाद शिकायत थाने में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 8 अप्रैल। पिरदा में खाली सरकारी जमीन पर कब्जे की बात को लेकर बीती रात दो पक्ष आपस में भिड़ गए। सरपंच और पंच की मौजूदगी में ही दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर ताबड़तोड़ हमला किया।

लाठी डंडे से विवाद होने पर दोनों पक्ष से लोग जख्मी हो गए। बाद में दोनों पक्षों की तरफ से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। पुलिस के बताए अनुसार विश्वजीत राजपूत का भूपेंद्र चेलक के साथ में विवाद गरमा गया। भूपेंद्र का कहना है कि विश्वजीत और उसके लोग खाली सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने के लिए वहां घेरा डालने पहुंचे थे।

इसी का जब विरोध किया गया तभी विश्वजीत और उसके लोगों ने हमला कर लिया। लाठी डंडे से लैस होकर मारपीट की। इधर विश्वजीत ने बताया कि वह अपनी जमीन पर काम करा रहे थे तभी आरोपियों ने जबरन से विवाद किया।

सरपंच की मौजूदगी में गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। विश्वजीत का कहना है मौके से वह किसी तरह से जान बचाकर घर तक पहुंचे थे आरोपियों ने यहां आकर घर के अंदर हंगामा कर दिया। घर घुसकर मारपीट की।

विश्वजीत ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसकी बहन का मोबाइल फोन छीन लिया और उसे भी चोंटे पहुंचाई। बहन विवाद के दौरान विडियो बना रही थी तभी आरोपी उस पर भी टूट पड़े। बहरहाल मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news