रायपुर

रेल मंत्री वैष्णव 16 को आ रहे नई रेल लाईन की घोषणा के संकेत
09-May-2022 5:59 PM
रेल मंत्री वैष्णव 16 को आ रहे नई रेल लाईन की घोषणा के संकेत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। केद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव छत्तीसगढ़ के दौरे पर 16 मई को रायपुर आ रहे हैं। इस दौरान उनका कोरबा और अंबिकापुर जाने का भी कार्यक्रम है। मोदी मत्रिमंडल के पिछले फेरबदल में नौकरशाह रहे वैष्णव रेल मंत्री बनाए गए हैं। उनका यह पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम अगले दो चार दिनों में आएगा। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार वे दो दिन छत्तीसगढ़ मे रहेंगे। पहले दिन16 मई को वे रायपुर आएंगे और रेल मंडल के अफसरों से चर्चा करेंगे शाम को बिलासपुर जाएंगे। वैष्णसव शाम से ही जोन अफसरों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन 17 मई को वैष्णव पहले कोरबा फिर अंबिकापुर जाएंगे। अंबिकापुर में बेहराडीह रेल लाइन की घोषणा करने के साथ निर्माण का शिलान्यास भी कर सकते है। साथ ही एक केद्रीय विघालय का उदघाटन करेंगे। केंद्रीय बजट में इसकी घोषणा की जा चुकी है। यह स्कूल नया रायपुर में स्थापित होना है। वैष्णव का दौरा ऐसे समय हो रहा है जब रेलवे बोर्ड ने प्रदेश की 40 से अधिक ट्रेनों को रदद् कर दिया है। इसे लेकर राज्य सरकार काफी खफा है। स्वयं सीएम बघेल रेल मंत्री और चेयरमेन रेलवे बोर्ड को पत्र लिखकर विरोध जता चुके हैं। इसे देखते हुए कांग्रेस संगठन वैष्णव के सामने बड़ा विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news