रायपुर

‘असानी’ का असर छग में भी, तेज हवाएं हल्की बारिश भी
09-May-2022 6:00 PM
‘असानी’  का असर छग में भी, तेज हवाएं हल्की बारिश भी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। देश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों में बंगाल की खाड़ी से उठने वाले चक्रवाती तूफान आसानी के चलते देश के कई राज्यों में इसका असर देखा जायेगा। अंडमान सागर के बीच निम्र दबाव के क्षेत्र बनने के कारण चक्रवाती तूफान बना हैैैैैैैैैै। कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है। असानी तूफान के प्रभाव से एक - दो दिनों में छत्तीसगढ़ का मौसम बदल सकता है ।

हालांकि छत्तीसगढ़ में मंगलवार को हल्के बादल छाये रहेंगे जिससे कई इलाकों मे अधिकतम तापमान में गिरावट अनुमान है । वहीं , कुछ स्थानों पर गरज - चमक के साथ बारिश और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी गई है । बंगाल की खाड़ी में 75 किलोमीटर की रफ़्तार से आने वाले तूफ़ान की रफ़्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि , चक्रवात के तटीय क्षेत्र से टकराए बिना सप्ताह के अंत तक कमजोर पडऩे की संभावना है । मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि चक्रवात के प्रभाव से उत्तरी आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर मंगलवार से तेज हवाएं चलने और बारिश होने की आशंका है। 

बादल छाने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट संभावित है। साथ ही आनेवाले कुछ दिनों में उमस हो सकती है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक प्रदेश में 9 मई से हवा की दिशा में परिवर्तन होकर बंगाल की खाड़ी से नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा के आगमन होने की प्रबल होने के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में गिरावट होगी ।

प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। असानी चक्रवात के कारण प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने और गरज चमक के साथ अंधड भी चलने की आसार दिख रहे  है। 10 मई को आसनी चक्रवात के कारण प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। हवा की गति भी बढने की संभावना है। साथ ही दक्षिण छग में बादल छाये रहने और उत्तर छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से बादल रह सकता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news