रायपुर

मितान योजना: नागरिकों को लाभ दिलाने जिला स्तरीय समिति गठित
09-May-2022 6:11 PM
मितान योजना: नागरिकों को लाभ दिलाने जिला स्तरीय समिति गठित

रायपुर, 9 मई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की परिकल्पना के अनुरूप मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत जिले के नागरिकों को शासन के विभिन्न विभागों की 100 से अधिक सेवाओं का लाभ घर पर मितान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इस तारतम्य में जिला स्तर पर योजना की मॉनीटरिंग व सुद्धढ़ रूप से क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर  सौरभ कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। इस समिति के पदेन सचिव आयुक्त नगर पालिक निगम, रायपुर प्रभात मलिक, नोडल अधिकारी व सदस्य अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई तथा आयुक्त नगर पालिक, बीरगांव निगम श्रीकांत वर्मा, अपर आयुक्त नगर पालिक निगम, रायपुर अभिषेक अग्रवाल और तहसीलदार मनीष देव साहू को सदस्य नियुक्त किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news