रायपुर

बीएड में एडमिशन से पहले कालेज की जांच कर लें, क्योंकि जीरो एकेडमिक ईयर घोषित
09-May-2022 6:14 PM
बीएड में एडमिशन से पहले कालेज की जांच कर लें, क्योंकि  जीरो एकेडमिक ईयर घोषित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 मई। छत्तीसगढ़ के 99 बीएड, डीएलएड व एमएड कालेजों में नए सत्र से प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसी के साथ राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद ने जीरो एकडमिक ईयर भी घोषित कर दिया है। एनसीटीई ने यह सख्त कदम परफार्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट के आधार पर ही उठाया है।

 अभी 156 संस्थाओं की जांच होनी है। वहीं इनमें भी अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर 99 बीएड, डीएलएड व एमएड कॉलेजों में एडमिशन पर रोक लगने से हडक़ंप मच गया है।

ऐसे में अब जरूरी हो गया है कि शिक्षा महाविद्यालयों में सत्र 2022-23 में प्रवेश लेने वाले उम्मीदवारों को इस साल सतर्क रहना होगा। एनसीटीई ने पीएआर जमा करने वाले देशभर के 10,993 बीएड कालेजों को प्रवेश के लिए अभी मान्यता सूची में रखा है। इसमें छत्तीसगढ़ के 156 संस्थानों का भी उल्लेख है।

10 हजार बच्चे होंगे प्रभावित

इनमें गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर, पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर, पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय बिरकोना, शासकीय कालेज आफ टीचर एजुकेशन रायपुर, इंस्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडी इन एजुकेशन बिलासपुर आदि शामिल हैं, जबकि 99 कालेजों पर पाबंदी लगा दी है। माना जा रहा है कि इससे प्रदेश के 10 हजार बच्चे प्रभावित होंगे। बता दें कि राज्य में 148 बीएड, 89 डीएलएड और 18 एमएड कालेज संचालित हैं।

सिर्फ 3 या 4 कॉलेजों नेें नहीं दी रिपोर्ट-गुप्ता

दूसरी ओर कॉलेज संगठन के प्रमुख राजीव गुप्ता ने बताया कि 99 कॉलेजों  या इसी तरह की संख्या की जानकारी साझा की जा रही है वह गलत है ।

सरल क्रमांक 923 से 1079 तक छत्तीसगढ़ के कॉलेजों के नाम दर्ज है जिन्होंने परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट भरी है इस तरह बीएड के 147 तथा डीएड के बाकी 9 कॉलेजों कवर हो गए हैं ।

संगठन की जानकारी के अनुसार सिर्फ तीन या चार कॉलेजों ने रिपोर्ट समय पर नहीं भरी है  जिसके लिए संगठन प्रयास कर रहा है ।

एन सी टी ई के दिशा निर्देश  3 मई के अनुसार जिन कॉलेजों ने रिपोर्ट नहीं भरी है उन्हें आगामी सत्र 22 - 23 में प्रवेश से वंचित कर दिया गया है प्रदेश में ऐसे महाविद्यालय सिर्फ तीन या चार हैं बाकी सभी महाविद्यालयों का नाम सरल क्रमांक 923 से 1079 तक अंकित है जो आपकी अद्यतन जानकारी के लिए साझा की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news