रायपुर

कर्ज के तनाव में रच डाली लूट की झूठी कहानी, वारदात में भतीजा भी, 10 में से 9 लाख बरामद
10-May-2022 7:43 PM
 कर्ज के तनाव में रच डाली लूट की झूठी कहानी, वारदात में भतीजा भी, 10 में से 9 लाख बरामद

चुना भट्टी लूटकांड का खुलासा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। चुना भट्टी एक्सप्रेस वे में रविवार को कैशियर आकाश यादव से दस लाख रुपये की लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। आकाश यादव ने ही कर्ज के तनाव में लूटकांड की झूठी कहानी गढ़ी थी। उसने अपने मालिक के पैसे गबन करने की सोची थी और इसी में अपने नाबालिग भतीजे को शामिल कर लिया। मनगढ़त कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। हालांकि लूट की सूचना देने के कुछ घंटे में ही पुलिस ने पूरा मामला सुलझा लिया।

सोमवार को आकाश यादव और उसके नाबालिग भतीजे की गिरफ्तारी करने के साथ उनके पास से नौ लाख रुपये बरामद किया गया। गायब रकम में से भतीजे ने एक लाख रुपये किसी का कर्ज चुकाने की बात कही। सिविल लाइंस स्थित कंट्रोल रूम में एएसपी तारकेश्वर पटेल ने मामले का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि 9 मई को मामला प्रकाश में आया था। सुबह करीब 11 बजे आकाश ने दो लोग आकर गाड़ी रूकवा लिए थे इसके बाद तीसरा शख्स भी आ धमका। तीनों ने डिक्की में रखे नोटों के बंडल लूटे। मौके से फरार होने के बाद आकाश ने थाना आकर सूचना दर्ज कराई। इस पूरी कहानी को गंभीरता से लेकर पुलिस टीम ने जांच पड़ताल तेज की। बारिकी छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कहीं भी लुटेरों के फरार होने या फिर संदिग्धों का पता नहीं चला। जब आकाश को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया, तब उसने झूठी कहानी का खुलासा किया। एएसपी का कहना है आरोपी पर बहुत लोगों का कर्जा है। उसने मार्केट में लोगों ने पैसे लिए हुए हैं। कर्ज चुकाने का दबाव बनाने की वजह से वह परेशान था। अपने मालिक कान्हा शर्मा के पैसे गबन करने की प्लानिंग की। इसके बाद लूट होना कहकर झूठी रिपोर्ट लिखाने पहुंचा।

रुपयों के लिए दोस्त से दगाबाजी

आरोपी आकाश अपने मालिक कान्हा बाजारी का पुराना दोस्त है। पुलिस के बताए अनुसार आकाश ने रुपये हड़पने के लिए अपने मालिक से ही दगाबाजी करने की सोची। आरोपी आकाश यादव ने पूछताछ में बताया कि वह कान्हा बजारी का बचपन का मित्र है तथा उसके साथ विगत 05 वर्षो से राधे कृष्णा रियल स्टेट डेवल्पर्स कम्पनी गुढियारी में कैशियर का काम करता आ रहा है। जिसे रुपयों को लाने ले जाने की पूरी जिम्मेदारी दी गई थी। इसी का फायदा उठाने की सोचकर घटना को अंजाम दिया।

नाबालिग के बताए ठिकाने से कैश जब्त

पुलिस ने खुलासा किया कि आरोपी नाबालिग की निशानदेही पर उसके घर से नगदी नौ लाख रुपये बरामद किया गया। इसके साथ ही उसका मोबाइल फोन भी बरामद किया। जिसमें कॉल डिटेल के आधार पर कडिय़ां सुलझाने के लिए पुलिस ने अहम सबूत भी जुटाए। आरोपी नाबालिग ने एक लाख रुपये कहां चुकाए अब पुलिस इसकी पतासाजी कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news