रायपुर

केंद्र की कोयला नीति असफल इसलिए संकट-सीएम बघेल
10-May-2022 7:47 PM
 केंद्र की कोयला नीति असफल इसलिए संकट-सीएम बघेल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 मई। सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को यहां कहा कि केंद्र सरकार की कोयला नीति असफल रही है। केंद्र की नीति का खामियाजा पूरा देश भुगत रहा है। उन्होंने पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह पर भी तीखे वार किए।

सरगुजा रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा में सीएम श्री बघेल ने कहा कि केंद्र की कोयला नीति असफल रही है। गर्मी के सीजन में यात्री परेशान है, लेकिन उन्होंने रेल बंद कर दी, सबसे सस्ता यातायात का साधन ट्रेन था, जिसे उन्होंने बंद कर दिया। क्या यह रेल बंद करने वाले हैं? सवाल इस बात का है, इन्होंने जो कोयले की नीति बनाई है उसे पूरा देश भुगत रहा है।

भाजपा में मोदी के चेहरे पर चुनाव लडऩे को लेकर कहा कि रमन सिंह ने खुद को सीएम पद के लिए एक छोटा सा चेहरा बता दिया था। अब वो कह रहे हैं कि मोदी बड़ा चेहरा है। जबकि प्रदेश प्रभारी पुरंदेश्वरी कह रही हैं कि सीएम का चेहरा घोषित  नहीं किया जाएगा।

भाजपा द्वारा वायरल किए जा रहे वीडियो को लेकर सीएम बघेल ने कहा कि ‘वह महिला अपनी बात कर रही थी, वो दु:खी थी, अपनी पीड़ा बता रही थी, मुझे उस वक्त डांटना नहीं चाहिए. इस बात का मुझे दु:ख है, लेकिन बीजेपी के लोग इस तरह का वीडियो अपलोड कर निम्न स्तर की राजनीति कर रही है. वे अपनी पोजीशन बचाने के लिए बदनाम करने की साजिश रचते हैं।

छुट्टी पर बच्चों के स्कूल जाने के सवाल पर सीएम ने कहा कि स्वामी आत्मानंद स्कूल जाऊंगा तो बच्चे मिलने आएंगे ही, बच्चो के परिजनों से मिल रहा हूं. आम के बगीचे, साल वृक्ष के नीचे बैठ रहे हैं. हमारा दौरा सामान्य है, जब रमन सिंह का दौरा होता था तो उनके दौरे में ही अरबों करोड़ों रुपए फूंक दिए जाते थे. हमारी योजनाओं से जनता काफी खुश है।

कृष्ण कुंज को लेकर भाजपा के बयान पर सीएम का पलटवार

सीएम बघेल ने कहा कि इनको अपनी चिंता सता रही है, पीपल बरगद के पेड़ गांव में ही देखने को मिलते हैं, जिसका विस्तार होना चाहिए, इससे भाजपा को क्या तकलीफ है. ये वोट के लिए भगवान को मानते हैं और चुनाव के समय में जय श्री राम बोलते हैं. भगवान राम के मंदिर को लेकर काफी समय से केस चल रहा था. इन्हे लगा कि वोट मिल सकता है तब ये लोग आगे आए. संतोष पांडेय बताए कि 15 साल में इन्होंने राम वन पथ गमन का विकास क्यों नहीं किया। राम कृष्ण शिव हमारे जनजीवन में रचे बसे हैं भाजपा हमें ना सिखाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news