सरगुजा

कतकालो में नवनिर्मित स्टेडियम शहीद श्याम किशोर के नाम पर- सीएम
10-May-2022 8:16 PM
कतकालो में नवनिर्मित स्टेडियम शहीद श्याम किशोर के नाम पर- सीएम

जनचौपाल में पूछा पटवारी ठीक काम कर रहे कि नहीं, शिकायत नहीं मिलने पर पटवारी की सराहना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,10 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश व्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत मंगलवार को ग्राम करजी पहुंचे। उन्होंने करजी स्थित पटवारी कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान नामांतरण, सीमांकन, फौती, बंटवारा सहित लंबित राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली।

मुख्यमंत्री ने भुइयां वेबसाइट पर विवादित राजस्व प्रकरण के निराकरण की स्थिति को स्वयं देखा। जाति, निवास और आय प्रमाण पत्रों के संबंध में ली जानकारी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने जनचौपाल में लोगों से पूछा पटवारी ठीक काम कर रहे कि नहीं ? कोई शिकायत नहीं मिलने पर कहा पहली बार सरगुजा में किसी गांव में पटवारी की शिकायत नहीं मिली। पटवारी गयाराम सिंह की मुख्यमंत्री ने सराहना की।

जनचौपाल में लोगों के बीच पहुंचे मुख्यमंत्री को ग्रामीणों ने शहीद उपनिरीक्षक श्याम किशोर शर्मा के बारे में  बताया। मुख्यमंत्री ने शहीद के बारे में जानकर स्टेडियम के नामकरण की तत्काल घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि कतकालो में नवनिर्मित स्टेडियम का नामकरण शहीद उपनिरीक्षक श्याम किशोर शर्मा के नाम पर होगा। मदनवाड़ा में उपनिरीक्षक श्याम किशोर शर्मा शहीद हुए थे।

मुख्यमंत्री ने करजी जनचौपाल में देवगुड़ी निर्माण के लिए पांच लाख रुपये की राशि की घोषणा की। उन्होंने घोषणा की कि  बैगा को ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर योजना के तहत 7 हज़ार रुपये की राशि मिलेगी। बैगा के पास भूमि होने पर भी राशि मिलेगी। मुख्यमंत्री ने की पात्र लोगों से रजिस्ट्रेशन करा ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर योजना का लाभ उठाने की अपील की। अब यह 6 हज़ार से बढ़ा कर 7 हज़ार रुपए राशि कर दी गयी है।

बटवाही उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा जिले के लुंड्रा विधानसभा में बटवाही उप-स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने ओपीडी, आईपीडी एवं प्रसव कक्ष का जायजा लिया और उपलब्ध दवाइयों की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री बटवाही उप स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के बाद चौपाल जा रहे थे, इस बीच उन्होंने रास्ते में ग्रामीणों को देखकर अपनी गाड़ी रुकवा ली और उतरकर ग्रामीणों से बात की।

उन्होंने ग्रामीणों से स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में पूछा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर समय पर आते हैं कि नहीं, दवा उपलब्ध हैं कि नहीं। इस पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे उप स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं से संतुष्ट हैं।

मुख्यमंत्री ने बटवाही में की घोषणा
मुख्यमंत्री ने बटवाही जन चौपाल में नेशनल हाइवे में रघुनाथपुर से बुलगा तक पक्की सडक़ की घोषणा, बटवाही में हाईस्कूल की घोषणा,तपता से खडग़ंवा मार्ग में पुलिया निर्माण की घोषणा की। शाम 7 बजे समाचार लिखे जाने तक मुख्यमंत्री बटवाही जन चौपाल के बाद अंबिकापुर महामाया मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हुए थे।

गौठान की दीदीयों ने मुख्यमंत्री से कहा हमन तोर साथ फोटो लेबो, सीएम ने दीदीयों को पास बुलाकर खिंचाई फ़ोटो
बटवाही गौठान निरीक्षण के दौरान जब मुख्यमंत्री वर्मी खाद उत्पादन का अवलोकन के लिए पहुंचे तो महिलाओं ने उन्हें बताया कि पिछले लगभग 2 वर्षों से गौठान में वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर रही हंै। उन्होंने अब तक 2 लाख 31 हज़ार रुपये का खाद बेचा है।

विमला तिग्गा ने बताया कि जो आय हुआ है उससे रोपा बीड़ा जगाने का काम किये है। खेती-बाड़ी का काम करते है, उसका सहयोग मिल रहा है। जब मुख्यमंत्री लौटने लगे तो महिलाओं ने कहा कि हमन तोर साथ फोटो लेबो तो उन्होंने दीदियों को पास बुलाकर फ़ोटो खिंचाई। इस दौरान दीदीयों ने मुख्यमंत्री को जिमीकंद भेंट की और बताया कि यह गौठान का ही है और बहुत स्वादिष्ट है, इसे जरूर खाएं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news