रायपुर

10-12वीं की पूरक परीक्षा जुलाई में, 50 हजार बैठेंगे, आवेदन लेट फीस के साथ 7 जून तक
19-May-2022 5:46 PM
10-12वीं की पूरक परीक्षा जुलाई में, 50 हजार बैठेंगे, आवेदन लेट फीस के साथ 7 जून तक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 19 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी पूरक एवं अवसर परीक्षा वर्ष 2022 के ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ जमा करने की अंतिम तिथि 31 मई तक है । विलंब शुल्क के साथ 550 रूपए प्रति छात्र आवेदन पत्र जमा करने की तिथि 7 जून तक निर्धारित की गई है । माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने समस्त पूरक , अनुत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सूचित किया है कि वे मंडल द्वारा निर्धारित अग्रेषण संस्था के माध्यम से ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने की कार्यवाही कर सकते है । ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया के संबंध में दिशा - निर्देश एवं अग्रेषण संस्था की सूची मंडल की वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट सीजीबीएसई डॅाट एनआईसी डॅाट ईन पर उपलब्ध है ।

पूरक परीक्षा दिलाने वाले छात्रों को नए सत्र मे कॉलेजों में प्रवेश करने और इसके आलावा अभी परिणाम से असंतुष्ट परीक्षार्थियों से पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना के लिए आवेदन मंगाए जा रहे हैं। 30 मई के बाद इनका मूल्यांकन होगा। 10वीं की परीक्षा में इस बार 15 हजार 983 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता मिली है। वहीं 294 परीक्षार्थियों के परिणाम रोके गए हैं। इनमें 115 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण रोके गए हैं। और 17 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच की श्रेणी में रोका गया है। वहीं 12वीं में 34 हजार 199 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।  हाई स्कूल की मुख्य परीक्षा में कुल  3 लाख 63 हजार 301 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। वहीं हायर सेकेंडरी मुख्य परीक्षा 2022 में 2 लाख 87 हजार 673 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news