रायपुर

एनजीओ, रिटायर्ड फौजियों ने की नरैय्या तालाब की सफाई
22-May-2022 6:24 PM
एनजीओ, रिटायर्ड फौजियों ने की नरैय्या तालाब की सफाई

ढेबर और मलिक ने भी तालाबों में किया श्रमदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 22 मई। नगर निगम के साथ मिलकर नगर के स्वयंसेवी संगठनों ने च्च्मोर सरोवर-मोर जिम्मेदारीज्ज् महा अभियान के अंतर्गत गोद लिए तालाबों के सफाई कार्यक्रम में श्रमदान किया। महापौर एजाज़ ढेबर, कमिश्नर प्रभात मलिक ने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमि., एन.जी.ओ., एक्स आर्मी फाउंडेशन, जोन की टीम के साथ नरैय्या तालाब की सफाई में अपना योगदान दिया। महापौर श्री ढेबर ने कहा कि सामूहिक प्रयासों से मिलकर सभी तालाबों सहित पूरे शहर की स्वच्छता को नई दिशा देंगे।

रविवार की सुबह शहर के एन.जी.ओ. की टीम रायपुर नगर निगम के सभी जोन अंतर्गत गोद लिए वार्ड स्थित तालाबों में जाकर सफाई अभियान में हिस्सा लिया। तालाबों व शहर की स्वच्छता में जन भागीदारी को बढ़ावा देने यह रायपुर नगर निगम का बड़ा कदम है, जिसमें आम नागरिक भी सहभागी बन रहे हैं। नरैय्या तालाब के अलावा आमा तालाब, अमलीडीह तालाब, रोहणीपुरम तालाब, पंडरी तालाब, बंधवा तालाब, शीतला तालाब, अपना तालाब, गजराज बांध तालाब में भी श्रमदान किया। उपायुक्त ए.के. हलदार, स्वास्थ्य अधिकारी श्री विजय पाण्डेय, नगर निगम का मैदानी अमला इस कार्य में एन.जी.ओ. को अपना सहयोग दे रहा है। नगर निगम तालाबों की स्वच्छता के साथ ही उद्यान, स्कूल, गली-मोहल्ले व अन्य सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता के लिए आम लोगों को जोडऩे एवं साफ-सफाई के प्रति व्यवहार परिवर्तन की दिशा में कार्य योजनाओं की रणनीति तैयार कर इस पर क्रियान्वयन कर रहा है। 

कोटा के नया तालाब से निकाला 3 ट्राली जलकुम्भी 

इस महाभियान के कोटा मंगल भवन के पास स्थित नया तालाब में नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञा विभाग के अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने एनजीओ लकी टेल्स की अध्यक्ष सुश्री वंचना एवं नागरिकों के साथ मिलकर   लगभग 3 ट्रेक्टर ट्राली जलकुम्भी  निकाला गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news