गरियाबंद

आईएसबीएम विवि के प्राध्यापकों, अफसरों व कर्मियों ने निकाली साइकिल रैली
04-Jun-2022 7:09 PM
आईएसबीएम विवि के प्राध्यापकों, अफसरों व कर्मियों ने निकाली साइकिल रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

छुरा, 4 जून। आईएसबीएम विश्वविद्यालय छुरा, गरियाबंद में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ शारीरिक और मानसिक सेहत को ध्यान में रखते हुए, विश्वविद्यालय के प्राध्यापकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सायकल रैली निकाली गई।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.पी.भोल एवं अधिष्ठाता, छात्र कल्याण डॉ. भूपेन्द्र कुमार साहू ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली नवापारा एवं कोसमी गांवों का भ्रमण करते हुए तथा सायकल के महत्व से संबंधित नारा ‘सायकिल की सवारी न प्रदूषण न बीमारी’ लगाते हुए वापस विवि में समाप्त हुई।

रैली को संबोधित करते हुए कुलसचिव डॉ. बी.पी.भोल ने कहा कि प्रतिदिन आधे घंटे सायकल चलाने मात्र से ही हमें मोटापे, ह्रदय रोग, मधुमेह, गाठिया तथा मानसिक तनाव से मुक्त हो सकते हैं।

डॉ.भूपेन्द्र कुमार साहू ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासभा द्वारा 2018 से प्रतिवर्ष 3 जून को विश्व सायकल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई। सायकल की सवारी पर्यावरण संरक्षण के साथ ही साथ स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रीतम साहू ने किया।

इस अवसर विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के विभागाध्यक्ष डॉ. गरिमा दीवान कला संकाय, डॉ. सोहन लाल साहू विज्ञान संकाय, युगल किशोर राजपूत फार्मेसी संकाय एवं एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट गोकुल प्रसाद साहू तथा विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news