गरियाबंद

नंद घर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की पौधरोपण
05-Jun-2022 2:46 PM
नंद घर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की पौधरोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 5 जून।
वेदांता समूह के अनिल अग्रवाल फाउंडेशन द्वारा संचालित एक सामाजिक पहल नंद घर परियोजना ने एक नए आयाम को प्राप्त किया। 4 जून को रायपुर स्थित नंद घर उपरवारा में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस को ध्यान में रखते हुए पौधारोपण एवं नंद घर का भ्रमण किया गया। उनके द्वारा नंद घर के बच्चों के मध्य इमला का पाठ कराया गया।

श्रीमती ईरानी के इस दौरे में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. महेंद्र भाई मूंजपारा एवं छत्तीसगढ़ शासन से महिला बाल विकास मंत्री  अनिला भेडिय़ा भी उपस्थित रही। इस दौरान उनके द्वारा आम और आंवला के पौधे रोपित किये गए। इस दौरान महिला एवं बाल विकास संचालक दिव्या उमेश मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी  शैल ठाकुर, सहित जिले के समस्त परियोजना अधिकारी और अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए नंद घर उपरवारा के कार्यकर्ता और सहायिका साथ ही ग्राम के वरिष्ठ सदस्यों के का अहम योगदान रहा।

नंद घर परियोजना के ऑपरेशनल पार्टनर जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ की ओर जेपी जॉर्ज, प्रोग्राम ऑफिसर, धर्मेन्द्र साहू, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एवं अन्य क्लस्टर समन्वयक पारक साहू और तुकेश्वर साहू द्वारा नंद घर की प्रस्तुति फोटोग्राप्स के माध्यम से की गई। अंत में केन्द्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी द्वारा नंद घर के इन्फ्रास्ट्रक्चर और मॉडल को सराहते हुए कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news