दुर्ग

रंजीत हत्या का मास्टर माइंड तीन दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा
22-Jun-2022 5:03 PM
रंजीत हत्या का मास्टर माइंड तीन दिनों से पुलिस को दे रहा था चकमा

आंध्रप्रदेश, ओडिशा एवं छत्तीसगढ़ के कई शहरों में छिपता आखिरकार पकड़ाया, कार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 22 जून।
दुर्ग जिले के थाना छावनी क्षेत्र में रंजीत हत्या का फरार मास्टर माइंड लोकेश पांडेय को गिरफ्तार कर भिलाई लाया गया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातार सरहदी राज्यों में स्थान परिवर्तित कर छिपने का प्रयास कर रहा था और पुलिस लगातार पीछा कर उसे दबोचने की जुगत में लगी रही। अंतत: मंगलवार को विशाखापट्टनम के एक होटल से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फॉर्चूनर कार भी जब्त हो गई। उसे पकडऩे एन्टी क्राईम, सायबर यूनिट दुर्ग व थाना छावनी ने संयुक्त प्रयास किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव ने आज पत्रकारवार्ता में बताया कि 19 जून को कैंप एक क्षेत्र में रंजीत हत्याकांड के मुख्य आरोपी मास्टर माइंड को कल गिरफ्तार किया गया है। इसके पूर्व टीम के द्वारा हत्या के घटना में संलिप्त 6 आरोपी सोना उर्फ जोश अब्राहम, अमन उर्फ टिम्पू, बिसेलाल उर्फ छोटू, भूपेन्द्र साहू, पिन्टू सिंह एवं निखिल साहू को गिरफ्तार किया जा चुका था।

प्रकरण के मुख्य आरोपी लोकेश पाण्डेय एवं निखिल एंजल उर्फ चीकू घटना के बाद से फरार चल रहे थे जो कि लगातार अपने छिपने के स्थान को परिवर्तित कर गिरफ्तारी से बचने का प्रयास करते रहे। पुलिस पार्टी के द्वारा लगातार आरोपियों का पीछा किया जा रहा था।

हत्या का मास्टर माइंड लोकेश पाण्डेय (36) लोकभारती स्कूल के पास रामनगर सुपेला का निवासी है। घटना पश्चात वह लगातार छत्तीसगढ़, उडि़सा व आंध्रप्रदेश में स्थान बदलता गया। उसकी तलाश में पुलिस टीम पीछा करते हुए जगदलपुर, कोरापुट, विशाखापट्नम, विजय नगरम् होते हुए दुर्ग-भिलाई लौटी है।

घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी लोकेश ने घटना दिनांक को अपने साथियों सोना उर्फ जोश अब्राहम, अमन उर्फ टिम्पू, बिसेलाल उर्फ छोटू, भूपेन्द्र साहू, पिन्टू सिंह एवं निखिल साहू के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी लोकेश की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की फॉर्चूनर कार क्रमांक सीजी 07 सीई 0017 को बरामद कर जब्त किया गया है। अग्रिम कार्रवाई थाना छावनी से की जा रही है।

उक्त कार्रवाई में थाना छावनी से सउनि अजय सिंह व एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्र. आर. चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक रिंकू सोनी, रमेश पाण्डेय, अमित दुबे, अरविंद मिश्रा, विक्रान्त कुमार, सत्येंद्र मढरिया, एवन बंछोर, अनिल सिंह, राकेश अन्ना, डी प्रकाश की उल्लेखनीय भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news