रायपुर

ट्रेनिंग के बाद स्कूलों में नहीं लौट रहे व्याख्याता, पढ़ाई पर असर
24-Jun-2022 6:32 PM
ट्रेनिंग के बाद स्कूलों में नहीं लौट  रहे व्याख्याता, पढ़ाई पर असर

रायपुर जिले के स्कूल या दफ्तरों में पोस्टिंग-ट्रांसफर करा रहे बिलासपुर संभाग के व्याख्याता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जून। ट्रेनिंग के लिए पगदेश भर से आए स्कूलों के प्राचार्य व व्याख्याता अब तक अपने मूल स्थानों पर नहीं लौटे हैं। इसके चलते सत्र के शुरूआत में ही दूसरे स्कूलों में पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। ये प्राचार्य व व्याख्याता, राजधानी जिले के स्कूल या विभाग के दफ्तरों में पोस्टिंग कराने की जुगत लगा रहें हैं। स्कूल शिक्षा विभाग ने आत्मानंद इंग्लिश-हिन्दी स्कूलों में पढ़ाई के तौर- तरीके बताने मार्च अप्रैल में ट्रेनिंग शुरू किया गया था। इसमें प्रदेश भर से प्राचार्य-व्याख्याताओं को बुलाया गया था। सह ट्रेनिंग अधिकांश पखवाड़े भर के लिए आयोजित थी इसमें इंग्लिश ,संस्कृत ,गणित,विज्ञान विषयों के व्याख्याता हैं। अब ये सभी व्याख्याता ट्रेनिंग खत्म होने के बाद भी मूल स्कूलों में लौटे नहीं हैं। ये लोग रायपुर शहर के स्कूलों या विभाग में रिक्त पदों पर ट्रांसफर-पोस्टिंग की जुगाड़ में हैं। कुछ लोगों ने तो करवा भी लिया हैं। मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के प्रमुख सचिव तक ने ग्रामीण स्कूलों में शिक्षकों की कमी को देखते हुए तबादले ना करने के निर्देश भी दिए थे। इसके चलते स्कूल शिक्षा विभाग के ट्रंासफर पोर्टल में 11 हजार से अधिक आवेदन लंबित हैं। इसके बावजूद मंत्रालय से लेकर डायरेटोरेट तक फैले चैनल के जरीये प्राचार्य-व्याख्याताओं के तबादले हो रहें हैं। बता दे कि बिलासपुर संभाग में जिलों,ब्लॉक के हाई-हायर सेकंडरी स्कूलों में बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं। इन्ही स्कूलों से व्याख्याता ट्रेनिंग के लिए आए थे और जुगाड़ से तबादले करवा रहें हैं। इस वजह से दूरस्थ स्कूलों में पढ़ाई नहीं हो पा रही है। बिलासपुर, कटघोरा, लोरमी, कोटा में बच्चों ने हाल मे शिक्षकों की कमी को लेकर स्कूलों में तालाबंदी कर प्रदर्शन भी किया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news