रायपुर

दो लाख की आबादी को मिलेगा मीठा पानी, खारून भी होगी प्रदूषण मुक्त
27-Jun-2022 5:46 PM
 दो लाख की आबादी को मिलेगा मीठा पानी, खारून भी होगी प्रदूषण मुक्त

निमोरा एवं कारा एसटीपी, जोरा, बोरियाखुर्द, भनपुरी जलागारों का लोकार्पण आज शाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 जून। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम राजधानीवासियों के लिए 156 करोड़ की जल योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें निमोरा में 90 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी, कारा में 35 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एसटीपी सहित जोरा में 1000 किलोलीटर क्षमता के उच्च स्तरीय जलागार,भनपुरी में 3200 किलोलीटर क्षमता वाले उच्च स्तरीय जलागार एवं बोरियाखुर्द में 2500 किलोलीटर क्षमता वाले उच्च स्तरीय जलागार शामिल है। जोरा, बोरियाखुर्द, भनपुरी जलागारों के प्रारम्भ होने से लगभग 2 लाख की आबादी नदी के मीठे जल से सीधे लाभान्वित होगी. कारा एसटीपी एवं निमोरा एसटीपी के प्रारम्भ होने से 12 बड़े नालों का गन्दा पानी उपचारित होगा एवं खारून नदी के जल के प्रदूषण में निश्चित तौर पर कमी आयेगी।

अमृत मिशन के नोडल अधिकारी राकेश गुप्ता ने बताया कि कारा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 35 एमएलडी क्षमता का है एवं इसकी लागत 33 करोड़ 25 लाख की है। इससे तेंदुआ नाले को उपचारित किया जायेगा. वहीं निमोरा एसटीपी को 81 करोड़ 87 लाख रूपये की लागत से तैयार किया गया है।  इसमें 11 नालों छोकरा नाला, अछोरी नाला, उरकुरा नाला, दलदल सिवनी नाला, सड्डू नाला, तेलीबांधा नाला, आमासिवनी नाला, लाभांडी नाला,जोरा नाला, फुण्डहर नाला, अमलीडीह नाला को उपचारित किया जायेगा।

भनपुरी उच्च स्तरीय जलागार 3200 किलोलीटर क्षमता का है. 22 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत के जलागार से 2450 घरेलू नल कनेक्शन दिये गये हैँ, इसमें 59 किलोमीटर क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन बिछाई गयी है.कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड एवं चंद्रशेखर आजाद वार्ड क्षेत्र में डुंडा बस्ती, यश विहार, शाश्वत नगर,कविता नगर, प्रज्ञा विहार, मोती नगर, छोटा बोरिया, आरडीए कॉलोनी में बोरियाखुर्द जलागार से पाईप लाईन को बिछाया गया है. भनपुरी जलागार में संत कबीर दास वार्ड, यति यतन लाल वार्ड, बंजारी माता वार्ड के रामेश्वर नगर, गोंदवारा, गंगानगर, बिहारी नगर, गोवर्धन नगर में पाईप लाईन डाली गयी है. बोरियाखुर्द उच्च स्तरीय जलागार 2500 किलोलीटर क्षमता का है.यहाँ 57.38 किलोमीटर क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन डाली गयी है एवं 3302 घरेलू नल कनेक्शन दिये गये हैँ.योजना को 17 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से तैयार किया गया है. इसी तरह जोरा उच्च स्तरीय जलागार की क्षमता 1000 किलोलीटर है. रायपुर जलप्रदाय योजना फेस -1 में अमृत मिशन के तहत 14.67 किलोमीटर क्षेत्र में डिस्ट्रीब्यूशन पाईप लाईन डाली गयी है. 819 घरेलू नल कनेक्शन दिये गये हैँ. पाईप लाईन को जोरा बस्ती, साईं नगर, प्रोफेसर कॉलोनी,कृषक नगर, साहूपारा बस्ती में पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में बिछाया गया है. योजना को 4 करोड़ 55 लाख रूपये की लागत से तैयार किया गया है. जोरा उच्च स्तरीय जलागार, कारा एसटीपी एवं निमोरा एसटीपी का क्षेत्र धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news