रायपुर

चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने ससंघ किया चातुर्मासिक मंगल प्रवेश, बाजे-गाजे और हर्षोल्लास से निकली शोभायात्रा
12-Jul-2022 12:49 PM
चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर महाराज ने ससंघ किया चातुर्मासिक मंगल प्रवेश, बाजे-गाजे और हर्षोल्लास से निकली शोभायात्रा

रायपुर, 12 जुलाई। श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन मंदिर सन्मति नगर फाफाडीड रायपुर में इस वर्ष चर्या शिरोमणी आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ चातुर्मास होने जा रहा है। रविवार को सकल दिगंबर जैन समाज ने आचार्य श्री का ससंघ मंगल प्रवेश कराया और भव्य आगवानी की। दुर्गा मंंदिर भवन खमतराई पुलिस थाना के बाजू से बाजे-गाजे एवं हर्षोल्लास के साथ शोभायात्रा दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर फाफाडीह पहुंची।

शोभायात्रा में शामिल सुसज्जित ऊंट-घोड़े और बग्गी सहित पूरे सडक़ मार्ग में रंगोली आकर्षण का केन्द्र रही। दिगंबर जैन समाज की बालिका मंडल, बहु मंडल और महिला मंडल ने अलग-अलग थीम में आचार्य श्री ससंघ की आगवानी और स्वागत किया।
इसमें लेजियम नृत्य, चंवर,डांडिया,रिबन,अमरेला,चाइनीज फेन थीम,मंजीरा ग्रुप,दीपक ग्रुप व रूमाल ग्रुप ने भव्य स्वागत किया। आचार्य श्री ससंघ का जैन समाज के साथ विभिन्न धर्मों के लोगों ने जगह-जगह पादप्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया।
आचार्य श्री ने अपने 21 शिष्यों के साथ 10 जुलाई रविवार को शाम विशुद्ध वर्षायोग 2022 के लिए मंगल प्रवेश किया। रायपुर के इतिहास में प्रथम बार 22 निग्र्रन्थ साधु एक साथ चातुर्मास कर रहे हैं।

सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से चर्या शिरोमणी आचार्य विशुद्ध सागर जी ससंघ 22 मुनियों की भव्य आगवानी की गई। जगह-जगह पादप्रक्षालन कर आशीर्वाद लिया गया। आचार्य श्री अपने सभी भक्तों को आशीर्वाद देते हुए दिगंबर जैन खंडेलवाल मंदिर फाफाडीह ससंघ पहुंचे।

आचार्य श्री का भव्य पादप्रक्षालन पांडुशिला पर चातुर्मास के शिरोमणि संरक्षक, स्थानीय समाज के सदस्य गुरुभक्त परिवार सुधीर ,रितेश , मितेश ,अरिहंत बाकलीवाल परिवार की ओर से हजारों की भीड़ में किया गया। इसके बाद आचार्य श्री ने ससंघ मंदिर में प्रवेश कर दर्शन किए।

यहां चातुर्मास को साआनंद संपन्न होने के लिए श्री अरिहंत प्रभु के चरणों में श्रीफल भेंटकर भावना की गई। इसके बाद आचार्य श्री ने ससंघ दिगंबर जैन छात्रावास के मंच पर धर्मसभा को संबोधित किया।
आचार्य संघ का 10 जुलाई रविवार को प्रवेश होने के बाद 12 जुलाई मंगलवार को दोपहर 1 बजे से दिगम्बर जैन मंदिर सन्मति नगर फाफाडीह में चातुर्मास कलश की आगम विधि विधान पूर्वक स्थापना की जाएगी। इसमें हजारों की संख्या में भक्तगण देश के विभिन्न प्रान्तों से आएंगे। इस मांगलिक क्रियाओं के साक्षी बन धर्म लाभ लेंगे और अपने मानव जीवन को धन्य करेंगे।

13 जुलाई को गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। 14 जुलाई गुरुवार को वीर शासन जयंती मनाई जाएगी ।प्रतिदिन विशुद्ध सभा गृह में प्रात: 8.30 बजे से श्रमण सुतं और दोपहर 3:30 बजे से परमात्म प्रकाश पर प्रवचन होंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news