दुर्ग

कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी पर भाजपा सांसद ने खोला मोर्चा, 14 को बड़े प्रदर्शन का ऐलान
13-Jul-2022 3:27 PM
कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी पर भाजपा सांसद ने खोला मोर्चा, 14 को बड़े प्रदर्शन का ऐलान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 जुलाई।
बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा दाढ़ी नवागढ़ और मारो मंडल में आयोजित बैठक में सांसद विजय बघेल शामिल हुए और छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर दमनकारी नीति, भ्रष्टाचार एवं जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं को प्रताडि़त किए जाने का आरोप लगाया है।

श्री बघेल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र को अमल नहीं किए जाने, किसानों के लिए खाद बीज की व्यवस्था न करने, फर्जी वर्मी कंपोस्ट को जबरदस्ती किसानों को दिए जाने, अवैध रेत एवं मुरूम खदान के विरोध में 14 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी जिला बेमेतरा द्वारा जंगी प्रदर्शन किया जाएगा।

श्री बघेल ने बताया कि 14 जुलाई गुरुवार को बेसिक स्कूल मैदान बेमेतरा में दोपहर 1 से शाम 4 तक प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार नकारा साबित हुई है। छत्तीसगढ़ राज्य में कानून व्यवस्था अस्त-व्यस्त है, भ्रष्टाचार का बोलबाला है, नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शराब का कारोबार चरम सीमा पर है, शांति व्यवस्था के नाम से लोग गुंडाराज कायम करने पर लगे हैं। जबसे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की भूपेश सरकार आई है, छत्तीसगढ़ का विकास अवरुद्ध हो गया है। किसानों को राहत देने और उनका हितचिंतक बनने का ढोंग रचने वाली ऐसी भ्रष्ट सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने की आवश्यकता है। 3 वर्ष के कार्यकाल में अव्यवस्था का आलम कायम हो चुका है। अधिकारी कांग्रेस के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं, ऐसे में छत्तीसगढ़ की जनता को जागृत होने और एकजुटता के साथ जनता को ऐसी सरकार को जड़ से उखाडऩे की आवश्यकता है।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि कार्यकर्ता अधिकारियों के खिलाफ सूची बनाकर रखें, जब सरकार भाजपा की आएगी तो ऐसे अधिकारियों का ब्याज सहित हिसाब लिया जाएगा।
बैठक में मंडल कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने कहा कि 14 जुलाई को जिले में आज तक का सबसे बड़ा विरोध धरना प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता तैयार रहें, किसी भी कार्यकर्ताओं को घबराने की आवश्यकता नहीं है।

पूर्व विधायक लाभचंद बाफना ने कहा कि साजा क्षेत्र में कांग्रेस के मंत्री रविंद्र चौबे के संरक्षण में सारे गलत काम हो रहे हैं उनके इशारों पर गलत काम को अंजाम दे रहे हैं। जनता की कोई सुनवाई नहीं हो रही शासकीय कार्य में भ्रष्टाचार खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आने वाले समय के लिए कमर कसकर तैयार रहें।

सांसद विजय बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ अभियान छेडऩे की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि जिले में कांग्रेस जनता के हित में नहीं किसानों को खाद बीज महंगे दामों पर बिचौलियों के संरक्षण में बिक रहा है और कृषि मंत्री मौन बने हुए हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news