दुर्ग

बीएसपी के तीन अफसर और एक डॉक्टर सहित जिले से
13-Jul-2022 3:41 PM
बीएसपी के तीन अफसर और एक डॉक्टर सहित जिले से

मिले 53 कोरना संक्रमित, संख्या बढक़र 348

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 13 जुलाई।
जिला दुर्ग में कल आई रिपोर्ट में 53 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें बीएसपी के एक महाप्रबंधक, एक सहायक प्रबंधक, एक प्रबंधक, एक डीएनबी डॉक्टर शामिल हैं। स्टील नगर कैम्प-1, सेक्टर 2 और बोरसी दुर्ग में एक ही परिवार के दो-दो सदस्य संक्रमित मिले हैं। जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढक़र 348 हो गई है।

जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जेपी मेश्राम ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमित नए मरीजों की पहचान के लिए विभिन्न जांच केंद्रों से मंगलवार को भी सैंपल एकत्रित किए गए थे, जिसमें से 53 की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जबकि स्टील नगर से एक ही परिवार के 2 सदस्यों में एक 32 वर्षीय महिला एवं 35 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 2 से एक ही परिवार के 2 सदस्यों में 51 वर्षीय महिला एवं 17 वर्षीय किशोर संक्रमित पाया गया है।

बोरसी दुर्ग से एक ही परिवार के 2 सदस्यों में एक 30 वर्षीय पुरुष एवं एक 25 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिसे ध्यान में रखते हुए नागरिकों को अनिवार्य रूप से सुरक्षा एवं बचाव के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना चाहिए तभी इस महामारी के संक्रमण से बचा जा सकेगा।

डॉक्टर मेश्राम ने कहा है कि सभी नागरिकों को मास्क का प्रयोग करना चाहिए। भीड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए। तभी इस महामारी पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news