दुर्ग

किशोरी मिली डेंगू संक्रमित, जिला अस्पताल में भर्ती
13-Jul-2022 3:50 PM
किशोरी मिली डेंगू संक्रमित, जिला अस्पताल में भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 भिलाई नगर, 13 जुलाई।
दुर्ग जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच डेंगू का दूसरा मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। कल भिलाई के कैंप-2 स्थित शारदापारा में दूसरा डेंगू का मरीज मिला है।
इससे पहले कोहका के एक व्यक्ति को डेंगू हो गया था, जिसकी जांच में उसकी हैदराबाद से लौटने की ट्रैवल हिस्ट्री पाई गई थी, लेकिन कल शारदापारा में एक 14 वर्षीय किशोरी में डेंगू की पुष्टि हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक उसमें पुराना संक्रमण होने से वायरस के विरुद्ध एंटीबॉडी बन गई है फिर भी सावधानी बरती जा रही है। उसे जिला अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में मच्छरदानी की सुरक्षा में रखा गया है।

शारदापारा निवासी पीडि़त किशोरी की मां ने बताया कि वह सिर्फ दो दिन स्कूल जाना-आना की है और तभी उसे तेज बुखार आने पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठधाम ले गई। यहाँ रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई तो रिपोर्ट आईजीजी पॉजिटिव आई है। किशोरी को तेज बुखार, बदन में दर्द के साथ कमजोरी महसूस होने से स्वास्थ्य विभाग ने उसे जिला अस्पताल रेफर किया।

विदित हो कि इससे पहले कंफर्म डेंगू केस कोहका में मिला था। एक अन्य केस में सोमवार को सेक्टर-10 में हैदराबाद से ही डेंगू के लक्षण वाली युवती भिलाई लौटी है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जुलाई से अक्टूबर तक डेंगू वायरस के एक्टिव होने की संभावना रहती है। इसी दौरान मच्छरों की संख्या बढ़ जाने से एक संक्रमित मरीज भी पूरे शहर में डेंगू फैलाने के लिए ज्यादा होता है, इसलिए डेंगू का संक्रमण बढऩे से रोकने के लिए बहुत दिनों से रूके पानी, कूलर में पुराना पानी, गड्ढों आदि के पानी को हटाना जरूरी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news