दुर्ग

कृष्ण कुंज उतई में पौधरोपण
14-Jul-2022 4:00 PM
कृष्ण कुंज उतई में पौधरोपण

उतई, 14 जुलाई। छत्तीसगढ़ शासन की कृष्ण कुंज योजना के तहत उतई नगर पंचायत में स्थापित कृष्णकुंज में आज पौधरोपण किया गया उतई नगर पंचायत द्वारा गौठान के पास एक एकड़ भूमि कृष्ण कुंज के लिए संरक्षित की गई है।
पौधरोपण की शुरूआत नगर पंचायत अध्यक्ष डीकेन्द्र हिरवानी एवं उपाध्यक्ष रविन्द्र वर्मा के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता व पत्रकार रोमशंकर यादव, नगर पंचायत उतई के पार्षद व उतई कालेज जन भागीदारी समिति अध्यक्ष प्रहलाद वर्मा, पार्षद तोषण साहू, सतीश चंद्राकर एवं वीरेन्द्र गोस्वामी एल्डरमेन प्रेमनारायण साहू, मुकेश साहू, हितेश सोलंकी, रवि, वन विभाग से गोविन्द देशमुख सहित ग्रामीण उपस्थित थे जिस तरह से प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कदम्ब का पौधा रोपकर योजना प्रारंभ की। उसी के अनुरूप अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना उपरांत कदम्ब का पौधा रोपित कर उतई कृष्ण कुंज में भी पौधरोपण की शुरुआत की गई इसके पश्चात अतिथियों एवं मौजूद सभी लोगों ने बरगद, पीपल, कदम्ब, नीम, सीताफल, जामुन, आंवला, अमरूद आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news