राजनांदगांव

खाद की कालाबाजारी और अघोषित बिजली कटौती रोकने की मांग
18-Jul-2022 4:19 PM
खाद की कालाबाजारी और अघोषित बिजली कटौती रोकने की मांग

22 को तालाबंदी और घेराव की चेतावनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 18 जुलाई।
जिला भाजपा किसान मोर्चा ने खाद संकट, रासायनिक खादों की कालाबाजारी  और अघोषित बिजली कटौती की समस्या का समाधान करने की मांग करते मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। वहीं तीन दिन के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं होने पर 22 जुलाई को समस्त साख समितियों में ताला बंदी और बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री-सब स्टेशन, विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी।

जिला भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष हिरेन्द कुमार साहू के नेतृत्व में भाजपाईयों ने सोमवार को जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और यहां आपकी सरकार किसानों को जिस प्रकार प्रारंभिक चरण से ही प्रताडि़त कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि एक किसान खेती प्रारंभ करने से पूर्व साख समिति पहुंचता है और वहां से खाद,  बीज व कर्ज लेता है, किंतु आज साख समितियों में खाद की आपूर्ति नहीं किए जाने के चलते किसान चिंतित है। ऐसी दशा में यह प्राइवेट दुकानों से खाद की खरीदी करने हेतु मजबूर है। जहां से कालाबाजारी स्वरूप दुगुने व तिगुने दामों पर खाद की खरीदी हेतु बाध्य है। वहीं  सरप्लस बिजली उत्पादन वाले राज्य में बिजली की अघोषित कटौती से किसान अलग चिंतित हैं।  कही दिनभर तो कहीं सप्ताह-पंद्रह दिनों तक बंद रहती है। चूंकि अभी रोपाई का समय है और अभी खेतों में पानी आवश्यक है। ऐसे समय पर बिजली कटौती करना दुर्भाग्यजनक है। इन दोनों समस्याओं को लेकर प्रदेश के किसान अत्यंत चिंतित व प्रताडि़त हैं।किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय की लड़ाई में भाजपा सदैव तत्पर खड़ी है।

उन्होंने ज्ञापन में कहा कि  तीन दिवस के भीतर यदि साख समितियों में खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं गयी, रासायनिक खादों की कालाबाजारी व बिजली की अघोषित कटौती तत्काल बंद नहीं की गयी,  तो 22 जुलाई को प्रदेश भाजपा व किसान मोर्चा छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त साख समितियों में ताला बंद करेगी। वहीं प्रदेश के समस्त बिजली विभाग के कनिष्ठ यंत्री-सब  स्टेशन-विद्युत वितरण केंद्र कार्यालय का घेराव कर विरोध दर्ज करेगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव, दिनेश गांधी, भरत वर्मा, गिरवर साहू, भूपेन्द्र वर्मा, खम्हन ताम्रकार समेत अन्य लोग शामिल थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news