राजनांदगांव

10 मवेशियों के साथ तस्कर पकड़ाया
19-Jul-2022 3:26 PM
10 मवेशियों के साथ तस्कर पकड़ाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जुलाई।
अंतरराज्यीय मवेशी तस्कर पर मोहला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 10 मवेशी को जब्त कर गौशाला भेज दिया है, वहीं आरोपी पर पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुविभागीय अधिकारी अर्जुन कुर्रे के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर के नेतृत्व में लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग कराया जा रहा है। आपराधिक गतिविधियों पर निगरानी करते कार्रवाई की जा रही है। पशु तस्करों पर लगातार निगाह रखी जा रही थी। मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली कि अंतर्राज्यीय तस्कर मवेशी लेकर ग्राम भोजटाोला रोड़ से तेलीटोला होते हुए कट्टीपार महाराष्ट्र जा रहे हैं। सूचना पर मार्ग में चेक पाईंट लगाकर तत्काल घेराबंदी कर एक वाहन को पकड़ा गया। जिसमें 10 नग मवेशी-बछड़े भरे हुए थे। गवाहों के समक्ष पूछताछ चेक करने पर आरोपी प्रमोद नीकोडे (27) आमगांव गढ़चिरौली द्वारा कट्टीपार ले जाने की बात स्वीकार की। मौके पर आरोपी वाहन को घेराबंदी कर अपने कब्जे में लेकर थाना मोहला में अपराध क्रमांक 86/22 धारा 4, 6, 10 पशु परि. अधि. 2004, 11 पशुक्रूरता अधि. 1960 कायम किया गया।

पुलिस ने बताया कि जब्त किए गए बुलेरो वाहन को चेक करने पर उक्त वाहन में 8 नग गाय, 2 नग बछड़ा को ठूंस-ठूंसकर भरकर कत्लखाना महाराष्ट्र बिना चारा-पानी के भूखे प्यासे ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी प्रमोद नीकोडे को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
-----------

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news