राजनांदगांव

प्रेमी से छुटकारा पाने घर बुलाकर प्रेमिका ने की हत्या
20-Jul-2022 11:57 AM
प्रेमी से छुटकारा पाने घर बुलाकर प्रेमिका ने की हत्या

  पुराने प्रेमी के साथ मिलकर शव को फेंका सडक़ में    
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
सप्ताहभर पहले शहर के नजदीक बागतराई-लिटिया मार्ग में मिली एक युवक के शव मिलने के मामले में पुलिस ने घटना को हत्या मानकर जांच के बाद एक महिला और उसके पुराने प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतक का वर्तमान में महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। विधवा प्रेमिका मृतक के रवैये से परेशान हो गई थी। वहीं प्रेमी के पत्नी की रोज की छींटाकशी के कारण भी प्रेमिका ने प्रेमी को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। मंगलवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने घटना से जुड़े मामलों का खुलासा करते मीडिया को बताया कि 13 जुलाई को लिटिया-बागतराई मार्ग में एक शव सडक़ किनारे मिला। पुलिस ने मामले में जांच करते हत्या का मामला दर्ज करते घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों को खंगालना शुरू किया।

पुलिस ने युवक की शिनाख्ती करते लिटिया के  हिरावन मांडले के रूप में की। इसके बाद पुलिस को परत-दर-परत मृतक के व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी बातें सामने आई। जिसमें पता चला कि मृतक का गांव के ही एक विधवा महिला मोमिन वर्मा से अवैध संबंध था। जिसके चलते विधवा को गांव और मृतक के परिजनों की ओर से रोज ताने सुनने पड़ रहे थे। वहीं मृतक भी प्रेमिका के साथ गाली-गलौज करता था। इसी बात को लेकर प्रेमिका के मन में मृतक को मौत के घाट उतारने का ख्याल आया और  उसने अपने पुराने प्रेमी दिकेश्वर वर्मा से संपर्क किया। अपनी हालत का बयान करते हुए महिला ने पुराने प्रेमी से मृतक को मौत के घाट उतारने की योजना बनार्ई और 13 जुलाई की रात को 10 बजे अपने घर बुलाया। इस दौरान मृतक का महिला के साथ विवाद हुआ और पहले से ही घर में छुपे पुराने प्रेमी दिकेश्वर ने सब्बल से मृतक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिए। महिला ने भी मौत के घाट उतारने में सब्बल से कई वार किए और उसकी मौत हो गई। रातभर शव को महिला ने अपने घर में ही रखा, लेकिन बदबू आने के कारण दूसरे दिन 14 जुलाई को गांव के बाहर सडक़ में फेंक दिया। पुलिस ने शंका के आधार पर महिला को हिरासत में लिया। जिसमें उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपी प्रेमी कोरोना संक्रमित
हत्या के आरोपी प्रेमी दिकेश्वर वर्मा को कोरोना संक्रमित होने के चलते फिलहाल चिकित्सकीय जांच में रखा गया है। वहीं महिला आरोपी की भी कोरोना जांच की गई थी। जिसमें उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बताया गया है कि कोरोना लहर के चलते पुलिस ने आरोपियों की स्वास्थ्य जांच कराई। जिसमें आरोपी दिकेश्वर कोरोनाग्रस्त पाया गया। पुलिस का कहना है कि सभी आपराधिक मामलों में आरोपियों की नियमानुसार कोरोना जांच की जा रही है। इसके बाद  जेल दाखिला कराया जा रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news