राजनांदगांव

शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से पौधरोपण करने करें काम - कलेक्टर
20-Jul-2022 3:30 PM
शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से पौधरोपण करने करें काम - कलेक्टर

सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती के संबंध में ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 जुलाई।
कलेक्टर डोमन सिंह ने कहा कि शासन के हर घर हरियाली अभियान के अंतर्गत सभी नगर पंचायतों में घर-घर पौधा वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में व्यापक रूप से पौधरोपण करना है।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से यह कार्य नगरीय निकायों में तेजी से करना है। हरेली त्यौहार के अवसर पर जिले के दो गौठानों में प्रतीकात्मक तौर पर मनाया जाएगा। इसके लिए आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि इस दिन गौ मूत्र की खरीदी भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई से कक्षा 10वीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क कोचिंग सुविधा प्रारंभ की जा रही है। इसके अंतर्गत 10वीं एवं विज्ञान  व वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को दी जाएगी। इसके लिए 204 स्कूलों में इंटरनेट कनेक्टीविटी की जानकारी ली गई है। उन्होंने इसकी तैयारी के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों में सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्ती की कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी नगरीय निकाय इस पर विशेष ध्यान देते कार्य करें। उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय में एक एकड़ भूमि में निर्माणाधीन कृष्ण कुंज की साज-सज्जा अच्छी होनी चाहिए। इसके साथ ही वहां पौधरोपण करें। प्रकाश, पेयजल एवं शौचालय सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली।  

कलेक्टर ने जिले में हो रहे तेज बारिश के मद्देनजर मोगरा बैराज से छोड़े गए जल एवं अन्य बैराज में जल की स्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से कहा कि बैराज की लगातार मॉनिटरिंग करते रहें। पर्यटन क्षेत्र एवं अन्य आवश्यक स्थान जहां सडक़ों को खतरे की वजह से बंद करना आवश्यक हो उन स्थानों में विशेष ध्यान देते हुए बंद करा दें। पीडब्ल्यूडी विभाग युद्ध स्तर पर सडक़ के मरम्मत का कार्य करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर डोमन सिंह ने उक्त बातें साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कही।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि बिहान मेला आयोजित करने के लिए महिला समूहों को चिन्हित कर लें। इससे समूह की महिलाओं को आर्थिक दृष्टिकोण से मजबूत होने के साथ ही सीखने का अवसर मिलेगा। हर मंगलवार को विकेन्द्रित जन-चौपाल के अंतर्गत जनसामान्य को जाति प्रमाण पत्र, ऋण पुस्तिका का वितरण अवश्य करें।

साप्ताहिक समय-सीमा के लंबित प्रकरणों का लगातार निराकरण करते जाए इसके लिए गुरूवार को सभी विभाग शिकायतों के संबंध में जानकारी दें।
कलेक्टर श्री सिंह ने खाद एवं बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि धन्वंतरी मेडिकल स्टोर्स में जेनेरिक दवाईयों के बिक्री के लिए सभी सीएमओ एवं बीएमओ निजी डॉक्टर की बैठक लें। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा सिंह,  निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम अरूण वर्मा एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news