राजनांदगांव

चौक निर्माण करने आयुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लिखा पत्र
20-Jul-2022 3:38 PM
चौक निर्माण करने आयुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग को लिखा पत्र

राजनांदगांव, 20 जुलाई। नगर निगम सीमा प्रारंभ होते ही राजनांदगांव से सीआईटी कॉलेज की ओर बाईपास रोड के पास चौक निर्माण किए जाने प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत द्वारा निर्देश दिए गए थे।  जिसके परिपालन में चौक निर्माण के लिए अभिमत व अनुशंसा हेतु नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने राष्ट्रीय राजमार्ग के परियोजना निर्देशक को पत्र प्रेषित किया है।

आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने बताया कि रायपुर से राजनांदगांव प्रवेश पर नगर निगम सीमा प्रारंभ होते ही राजनांदगांव से सीआईटी कॉलेज की ओर बाईपास रोड जुडता है, जहां आए दिन दुर्घटना घटित होती है। जिसके कारण कानून व्यवस्था एवं जनाक्रोश की स्थिति निर्मित होती है, जिसे देखते राजनांदगांव प्रवास के दौरान प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत ने उक्त स्थल पर चौक निर्माण किए जाने के निर्देश दिए थे।

उन्होंने बताया कि क्योंकि उक्त क्षेत्र एनएफ.एआई के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत है। इस कारण शासकीय निर्देशों के अनुसार कोई भी तकनीकी एवं निर्माण कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर के अनुमोदन व अनुशंसा के किया जाना नियम विरूद्ध होगा, जिसे ध्यान में रखते उक्त स्थल पर चौक निर्माण किए जाने परियोजना निर्देशक राष्ट्रीय राजमार्ग रायपुर को अभिमत एवं अनुशंसा के लिए पत्र प्रेषित किया गया है, ताकि अग्रिम कार्रवाई की जा सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news