राजनांदगांव

धरना-प्रदर्शन व जाम से निपटने रहे तैयार
20-Jul-2022 3:40 PM
धरना-प्रदर्शन व जाम से निपटने रहे तैयार

कलेक्टर-एसपी ने अफसरों व जवानों की ली बैठक

राजनांदगांव, 20 जुलाई। कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कानून एवं व्यवस्था के संबंध में एसडीएम, एसडीओपी एवं थाना प्रभारी की बैठक ली। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में सजग एवं सतर्क रहें। पड़ोस के जिले में हो रही घटनाओं का असर भी यहां हो सकता है। इसका ध्यान रखते पहले से तैयारी रखें। धरना, प्रदर्शन एवं जाम की स्थिति से निपटने पहले से ही पूरी तैयारी रखें।

मितान क्लब के सदस्यों का करें चरित्र सत्यापन
उन्होंने कहा कि वर्षा के समय अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नहीं होनी चाहिए। चिटफंड कंपनी के निवेशकों की डबल एंट्री नहीं होनी चाहिए, इसे परीक्षण कराएं। नागरिका से संबंधित रिकार्ड ऑनलाइन करें। उन्होंने कहा कि राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का पुलिस विभाग से चरित्र सत्यापन होना आवश्यक है। इस कार्य को लंबित नहीं रखें। सभी एसडीएम, एसडीओपी से चर्चा कर चरित्र सत्यापन का कार्य शीघ्र करें। उन्होंने टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि खुले में बोर नहीं होना चाहिए। तेज बारिश को ध्यान में रखते पर्यटन स्थल आवश्यकता के अनुसार बंद कर सकते हैं।

एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने समन्वय, सहयोग एवं संचार आवश्यक है। सभी अधिकारी जमीनी स्तर पर होने वाली घटनाओं पर तत्काल रिपोर्टिंग करें। कोई भी ऐसी घटना या जानकारी जिससे सामाजिक सौहाद्र्र प्रभावित होता हो, उसके लिए पहले से ही आगाह करें।

उन्होंने कहा कि जिले में तेज बारिश को देखते सभी पिकनिक स्पॉट एवं जलप्रपात तथा जल से संबंधित पर्यटन स्थल में नियमित रूप से पेट्रोलिंग होना चाहिए। धरना, प्रदर्शन एवं अन्य स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तैयारी रखें। मुख्यमंत्री के भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संयुक्त कलेक्टर इंदिरा सिंह, निष्ठा पाण्डेय, खेमलाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news