राजनांदगांव

नक्सल सप्ताह में सीमा पर होगी तगड़ी गश्त
21-Jul-2022 2:10 PM
नक्सल सप्ताह में सीमा पर होगी तगड़ी गश्त

एसपी ठाकुर ने नक्सल क्षेत्रों के अफसरों के संग की बैठक

राजनांदगांव, 21 जुलाई। नक्सल शहीद सप्ताह के दौरान पुलिस सीमा पर तगड़ी गश्त करेगी। नक्सल गतिविधियों पर काबू पाने और हिंसक उपद्रव के रोकथाम को लेकर बुधवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने नक्सलग्रस्त क्षेत्रों के एसडीओपी और थानेदारों के साथ लंबी बैठक की। बैठक में एसपी ने एहतियात बरतते नक्सल इलाकों में लगातार सर्चिंग करने पर जोर दिया।  

पुलिस से मिली जनकारी के अनुसार बैठक में बरसात के मौसम में नक्सल आपरेशन तेज करने के निर्देश दिए। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियों द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने रणनीति बनाई गई। साथ ही जिले के अंतर्राज्यीय सरहदी जिलों से सतत् समन्वय स्थापित कर संयुक्त  अभियान संचालित करने के लिए निर्देश दिए। 20 जुलाई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री ठाकुर ने जिले के राजपत्रित अधिकारी पुलिस, थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों की बैठक ली।

बैठक में एसपी द्वारा थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों एवं छसबल के कंपनी कमांडरों को आपसी समन्वय स्थापित कर  नक्सल विरोधी अभियान में बढ़-चढकऱ कार्य करने निर्देशित किया गया। एसपी ने 28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सलियें द्वारा मनाए जाने वाले शहीद सप्ताह के दौरान सतर्कता पूर्वक नक्सल गतिविधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने हिदायत दी। साथ ही योजनाबद्ध तरीके से सर्चिंग अभियान चलाने पर जोर दिया गया। जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को जिले के सरहदी अंतर्राज्यीय जिलों से समन्वय स्थापित कर लगातार संयुक्त अभियान संचालित करने निर्देशित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल अभियान राजनांदगांव आकाश मरकाम, अतिरिक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानपुर पुपलेश कुमार, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल राजनांदगांव अजीत ओगरे, उप पुलिस अधीक्षक डीआरजी राजनांदगांव हेम प्रकाश नायक व जिले के समस्त नक्सल प्रभावित थाना, चौकी, कैम्प प्रभारियों तथा छसबल के कंपनी कमांडर उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news