राजनांदगांव

छुईखदान के व्यापारिक दुकानों में पुलिस की दबिश
21-Jul-2022 3:26 PM
छुईखदान के व्यापारिक दुकानों में पुलिस की दबिश

रोज शाम और रात को गश्त कर रहे हैं जवान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 जुलाई।
छुईखदान के व्यापारिक क्षेत्रों में पुलिस की पैनी नजर है। बीते कुछ दिनों से जवान व्यापारिक प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं चौक-चौराहों में भी सुरक्षा मुहैया पर जवान मुस्तैदी से तैनात हैं। थाना प्रभारी राजेश साहू के नेतृत्व में प्रतिदिन शाम ढलते ही दुकानों में औचक निरीक्षण कर सुरक्षा के संबंध में भी व्यापारियों को सतर्क कर रहे हैं।

ज्ञात हो कि नवपदस्थ एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने हर शाम व्यापारिक इलाकों में जवानों को गश्त करने के निर्देश दिए हैं,  वहीं चौक-चौराहों में अनावश्यक भीड़  हटाने और आदतन अपराधियों की गतिविधियों पर भी नजर रखने निर्देश दिया है। इसी परिप्रेक्ष्य में छुईखदान पुलिस लगातार दुकानों में अचानक दबिश दे रही है। टीआई ने व्यापारियों को सुरक्षा से जुड़े कई मामलों की जानकारी दी, ताकि अपरिचित लोगों की हरकत को लेकर सभी सतर्क रहें।
गौरतलब है कि छुईख्दान के बस्ती में कई व्यापारिक प्रतिष्ठान संचालित है। जिसमें सराफा-कपड़ा, किराना के अलावा अन्य प्रतिष्ठित दुकानों में खरीददारी के लिए लोग पहुंचते हैं।

पुलिस एहतियात बरतते हुए पूरे कस्बे में सुरक्षा बंदोबस्त पर विशेष ध्यान दे रही है। शहर के बाहर संचालित पेट्रोल पंपों में भी पुलिस जवानों की नजरें जमी हुई है। थाना प्रभारी द्वारा व्यापारियों को सीसीटीवी लगाने पर भी प्रोत्साहित किया जा रहा है, ताकि सुरक्षा बंदोबस्त मजबूत हो।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news