बिलासपुर

रेलवे भर्ती में स्थानीय युवाओं का मौका छीनने पर जोन मुख्यालय में आप का प्रदर्शन
25-Jul-2022 5:00 PM
रेलवे भर्ती में स्थानीय युवाओं का मौका छीनने पर जोन मुख्यालय में आप का प्रदर्शन

3 अगस्त तक कार्रवाई न हुई तो आंदोलन तेज करने की चेतावनी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 जुलाई।
रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्थानीय युवाओं की भर्ती करने की जगह नियमों के खिलाफ दूसरे राज्यों के युवाओं को मौका देने के खिलाफ आज रेलवे जोन मुख्यालय में आम आदमी पार्टी के बैनर तले प्रभावित युवाओं ने प्रदर्शन किया।

पार्टी कार्यकर्ता और युवा रेलवे जोन कार्यालय के भीतर घुस गए और उन्होंने पक्षपातपूर्ण भर्ती को लेकर रेलवे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

इसके बाद जोन मुख्यालय में मौजूद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी गई कि यदि 3 अगस्त तक उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बताया कि रेलवे भर्ती बोर्ड में भर्ती के लिए क्षेत्र के भीतर के अभ्यर्थियों को मौका देने का नियम है। चार साल पहले रेलवे के विभिन्न भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन के करीब 26 हजार पदों के लिए विज्ञापन निकाला था। इसमें नियम यह रखा गया था कि एक भर्ती बोर्ड से आवेदन करने वाले युवा को दूसरे भर्ती बोर्ड में आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा, ताकि स्थानीय युवाओं को ही मौका मिले। भर्ती प्रक्रिया के दौरान ही रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई क्योंकि अनेक कर्मचारियों का प्रमोशन हो गया था। पर बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड ने पहले चरण की भर्ती में कट ऑफ मार्क्स 66.8 तय कर दिया था। इसके बाद रिक्त करीब 2500 पदों में भर्ती की बारी आई तो कट ऑफ मार्क्स को कम कर शेष स्थानीय युवाओं को जिनका 66.8 प्रतिशत के नीचे अंक है को मौका दिया जाना था। पर रेलवे ने ऐसा नहीं करके ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के ऐसे युवाओं को रिक्त पदों पर अवसर दे रहा है, जिनके नंबर बिलासपुर रेलवे भर्ती बोर्ड से वंचित परीक्षार्थियों से भी कम है। कुछ रेलवे बोर्ड जैसे तिरुअनंतपुरम में रिक्त पदों की संख्या बढऩे पर कट ऑफ मार्क्स कम किए गए और स्थानीय युवाओं को अवसर दिया गया। ऐसा बिलासपुर में नहीं किया जा रहा है।

आज के आंदोलन में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जसबीर सिंह चावला व अन्य कार्यकर्ता भी युवाओं के साथ शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news