रायगढ़

हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला घायल, मकान-फसल को भी पहुंचाया नुकसान
26-Jul-2022 5:23 PM
हाथी के हमले से बुजुर्ग महिला घायल, मकान-फसल को भी पहुंचाया नुकसान

रायगढ़, 26 जुलाई।  रायगढ़ जिले और सरगुजा जिले के बॉर्डर पर बीती रात जंगली हाथियो के दल ने एक महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया वहीं किसानों का के धान की फसल और मकानों में भी तोडफ़ोड़ मचाया।
धरमजयगढ़ वन मंडल के कापू रेंज और सरगुजा वन मंडल के बीच स्थित हाथियो का ये उत्पात देखने को मिला है जिसमे जामकानी के पतरापारा में बीती रात 12 हाथियो का दल पहुंचा और किसानों की फसल पर हमला कर दिया और मकानों में तोडफ़ोड़ मचाना शुरू किया तो एक परिवार जान बचाने के लिए घर छोडक़र भागने लगे इसी दरमियान बुधियारो माझी भागते हुए गिर है और हाथियो के दल से एक हाथी ने इस पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि इस घटना में बुजुर्ग महिला की जान बच गई और उसे रात में ही ढोहकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां महिला का इलाज जारी है।

घटना को लेकर इस परिवार की महिला ने बताया की देर रात तकरीबन 1 बजे हाथियो का दल इनके घर के पास पहुंचा और वर्तमान में उक्त हाथियो का दल कापू रेंज के अलोला परिसर के छेना पतरा जंगल में विचरण कर रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news