रायगढ़

आखिर कब तक एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक कर मालगाडिय़ां दौड़ती रहेंगी?
27-Jul-2022 4:33 PM
आखिर कब तक एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक कर मालगाडिय़ां दौड़ती रहेंगी?

रविवार रात रेलवे ने लिया था मेन्टेनेंस के लिए चार घंटे ब्लॅाक, पर सिर्फ यात्री ट्रेनें रोकी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 27 जुलाई।
पटरी, सिग्नल और छोटे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर काम करने के लिए रविवार रात 4 घंटे का ब्लॉक लिया गया। इसकी वजह से मुंबई-हावड़ा रूट की दो महत्वपूर्ण ट्रेन गीतांजली और अहमदाबाद एक्सप्रेस को बिलासपुर रेलवे स्टेशन में डेढ़ घंटे तक रोककर रख दिया गया, लेकिन इस दौरान मालगाडिय़ां निरंतर चलती रहीं उन्हें नहीं रोका गया। इसके चलते यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई से हावड़ा जा रही गीतांजली एक्सप्रेस निर्धारित समय से डेढ़ घंटे विलंब से 3 बजे बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। उसे 10 मिनट बाद आगे रवाना हो जाना था, लेकिन ट्रेन रुकी रही।इस बीच 1.35 बजे प्लेटफार्म नंबर 2 पर अहमदाबाद से हावड़ा जाने वाली अहमदबाद एक्सप्रेस पहुंची। दोनों ही एक्सप्रेस ट्रेनें प्लेटफार्म पर खड़ी रही। ट्रेन नहीं छूटने से यात्री परेशान होते रहे। सबसे ज्यादा परेशानी स्लीपर और जनरल डिब्बे में सफर कर यात्रियों को हुई । ट्रेन प्लेटफार्म पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को गर्मी के साथ-साथ मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ा। हालांकि हल्की बूंदाबादी होती रही, लेकिन इससे यात्रियों को जरा भी राहत नहीं मिली।

 यात्रियों की ओर से पूछताछ किये जाने पर मालूम चला कि रविवार रात को रेलवे की ओर से छोटे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर काम करने, ट्रैक व सिग्नल को दुरुस्त करने के लिए चार घंटे का ब्लाक लिया गया है।इसी वजह से ही इन दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। जबकि इस दौरान इस रूट पर मालगाडिय़ों के परिचालन पर किसी भी तरह का ब्रेक नहीं लगाया गया। एक्सप्रेस ट्रेनों को रोकने के बाद भी मालगाडियां पटरी पर दौड़ती रही। इस अव्यवस्था के चलते एक तरफ जहां रेल यात्रियों में रेलवे की कार्यप्रणाली को लेकर रोष व्याप्त होते जा रहा है तो दूसरी ओर केवल व्यवसायिक हित साधने को लेकर बिलासपुर रेल मंडल तथा रेलवे पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं।

ट्रेन के इंतजार में यात्री हुए परेशान
गीतांजलि और अहमदाबाद एक्सप्रेस को बिलासपुर स्टेशन में रोक दिये जाने से दोनों ट्रेनें करीब 2-3 घंटे से रायगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसके चलते रायगढ़ से रिजर्वेशन कराकर आगे के सफर में जाने वाले मुसाफिरों को ट्रेन के इंतजार में रात को हलाकान होना पड़ा तो वहीं दूसरी ओर इन ट्रेनों से बिलासपुर से रायगढ़ आने वाले यात्रियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी। मुसाफिर कोयला परिवहन के लिए लगातार यात्री ट्रेनों को ही बाधित करने के रेलवे के निर्णय को लेकर भी काफी आक्रोशित दिखे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news