सरगुजा

गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण वाटिका, विभिन्न कार्यों से पीईकेबी के स्थानीयों को मिल रहे कई लाभ
29-Jul-2022 6:31 PM
गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण वाटिका, विभिन्न कार्यों से पीईकेबी के स्थानीयों को मिल रहे कई लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 29 जुलाई। राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड के सामाजिक सरोकार के तहत अदाणी फाउंडेशन के द्वारा परसा ईस्ट और केते बासेन (पीईकेबी) खदान के आसपास के ग्रामों में सुपोषण योजना संचालित किया जा रहा है। जिसके तहत गर्भवती एवं शिशुवती महिलाओं और बच्चों की पोषण तत्वों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही अदाणी फाउंडेशन की टीम द्वारा लाभार्थियों को पर्याप्त पौष्टिक सब्जियों की निरंतर आपूर्ति के लिए पोषण वाटिका उनके ही घरों में विकसित करने प्रेरित कर रही है। उक्त जानकारी कंपनी के पीआरओ राम प्रसाद जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।

अदाणी फाउंडेशन के द्वारा सुपोषण योजना के प्रथम चरण के तहत जुलाई 19 से पीईकेबी के ग्राम साल्ही, तारा, जनार्दनपुर, घाटभर्रा, फत्तेपुर, परसा, शिवनगर और बासेन के आठ किसानों से पोषण वाटिका के विकास के लिए शुरुआत की  गई। जिसमें उन्हें हरी सब्जियों के रोपण की जानकारी और बीज प्रदान कर निर्माण की विधि तथा प्रशिक्षण दिया गया, वहीं आने वाले दिनों में इसे 200 किसानों तक विकसित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news