सरगुजा

बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार के मुद्दे को ले भाजयुमो ने दिया धरना
29-Jul-2022 8:26 PM
बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार के मुद्दे को ले भाजयुमो ने दिया धरना

अम्बिकापुर,29 जुलाई। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश आह्वान पर बेरोजगारी भत्ता एवं रोजगार के मुद्दे को लेकर भाजयुमो सरगुजा के द्वारा अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर मंडल में धरना प्रदर्शन का आयोजन भाजपा सरगुजा के जिलाध्यक्ष ललन प्रताप सिंह की विशेष उपस्थिति में भाजयुमो जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर के नेतृत्व में किया गया, जिसमें अंबिकापुर विधानसभा के सभी वरिष्ठ भाजपा नेता सम्मिलित हुए।

धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार देने तथा 10 लाख बेरोजगार युवाओं को 2500 प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने के वादे के साथ सत्ता में आई कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी से युवाओं में आक्रोश है तथा युवा प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सबक सिखाने को तैयार है, जिसका आगाज आज अंबिकापुर विधानसभा के लखनपुर मंडल से इस धरने से किया जा रहा है और 2023 के चुनाव में प्रदेश की निकम्मी कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए युवा दृढ़ संकल्पित हो चुके हैं।

भाजयुमो सरगुजा के जिला अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर ने कहा कि सरगुजा जिले में 90000 से ज्यादा बेरोजगार युवा रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हैं, जिन्हें ना तो रोजगार मिला और ना ही उन्हें आज तक कोई बेरोजगारी भत्ता मिला। आज युवा लगातार ठगा सा महसूस कर रहा है। झूठी घोषणा पत्र तैयार कर कांग्रेस सत्ता हासिल करने में तो सफल हो गई परंतु सत्ता पाने के बाद अपने वादाखिलाफी से युवाओं को छला है। जिसके विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश आवाहन पर आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन विधानसभा अंबिकापुर के लखनपुर मंडल में किया गया है और इस धरना प्रदर्शन के माध्यम से हम प्रदेश सरकार के खिलाफ आज से बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर मोर्चा खोलने को तैयार हो गए हैं और हम इस प्रदर्शन के माध्यम से राज्यपाल से मांग करते हैं कि सरकार अपने वादों को पूरा करें और बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दे और युवाओं को रोजगार दे।

अंबिकापुर विधायक पर भी हमला करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि इन्हें लोकतंत्र पर भरोसा नहीं है, यह हर जगह अपने राजाओं के प्रतिनिधि नियुक्त किए हुए हैं और उसी तरीके से शासन का संचालन करना चाहते हैं। धरना-प्रदर्शन के पश्चात राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news