सरगुजा

बंदियों की समस्याएं सुनी, निराकरण के लिए अफसरों को निर्देश
29-Jul-2022 8:30 PM
बंदियों की समस्याएं सुनी, निराकरण के लिए अफसरों को निर्देश

न्यायाधीश, कलेक्टर व एसपी ने किया केंद्रीय जेल का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,29 जुलाई।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश आर. बी. घोरे, कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के द्वारा आज केंद्रीय जेल अम्बिकापुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल के विभिन्न बैरकों में सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जेल अधिकारियों से जायजा लिया गया। इस दौरान बंदियों से उनकी समस्याएँ भी सुनी गई एवं समस्या के त्वरित निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये गए।

उद्योग शेड में बन्दियों द्वारा बनाये जा रहे विभिन्न स्टेशनरी सामानों को जिला कार्यालय में आपूर्ति हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान जेल अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया कारागार अस्पताल के चिकित्सक को विभिन्न बिमारियों से ग्रसित बन्दियों को चिन्हित करते हुए इलाज के लिए अलग -अलग शिविर लगाने के निर्देश दिए गए।

जिला न्यायाधीश, सरगुजा जिला प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जेल के सुरक्षा मापदंडों का आंकलन किया गया, एवं सी.सी.टी.वी की जांच की गई और प्रत्येक घटना पर सूक्ष्म नजर रखने एवं समय-समय पर विधिवत जाँच करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा बंदियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने हेतु जेल के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया गया, आपसी रंजिश दूर करने हेतु प्रयास करने दिशा निर्देश दिए गए।  

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार लंगेह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीएम  प्रदीप साहू, प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस ठाकुर, थाना प्रभारी कोतवाली भारद्वाज सिंह सहित केंद्रीय जेल के अधिकारी मौजूद थे ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news