रायपुर

अमित शाह 17 को रायपुर में, टला तो 27 तय
05-Aug-2022 5:47 PM
अमित शाह 17 को रायपुर में, टला तो 27 तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 अगस्त। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 17 अगस्त को रायपुर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे यंहा राजधानी के प्रबुद्धजनों से पीएम नरेंद्र मोदी के कृतित्व व्यक्तित्व पर विचार साझा करेंगे।

पार्टी सूत्रों के अनुसार अमित शाह 17 को पूर्वाहन रायपुर आएंगे और प्रबुद्धजन संवाद मे शामिल होने के बाद लौट जाएंगे। वे सीधे दिल्ली जाएंगे या भेपाल अभी स्पष्ट नहीं है। जनसंवाद का यह कार्यक्रम डीडीयू आडिटोरियम या किसी होटल मे कराया जा सकता है। स्थान का चयन, आंगतुकों या आंमत्रितों की संख्या के अनुसार एक-दो दिन मे तय कर लिया जाएगा। शाह इस जन संवाद के कार्यक्रम पिछले दिनों उप्र,केरल मे संबोधित कर चुके हैं। दसमें वे,मादी के संघ के कार्यकर्ता,गुजरात के मुख्यमंत्री से लेकर पीएम पद के सफर और देशहित मे उनके फैसलों का बखान करेंगे।  यदि किन्ही कारणों से दौरा रद्द होता है, तो 27 अगस्त को आना तय माना जा रहा है। यंहा बता दें कि, पीएम मोदी पर भाजपा ने एक किताब भी प्रकाशित की है। मोदी ञ्च20 के नाम की इस किताब में नंदन नीलेकणी समेत कई नामचीन लोगों के पीएम मोदी के सबंध में विचारों करे शामिल किया गया है। इस किताब का छत्तीसगढ़ में भी वितरण किया जाएगा। इसके लिए पूर्व आईएएस ओपी चौधरी को प्रभारी बनाया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news