रायपुर

कमिश्नरों का सीआर लिखने का अधिकार मांग रहे महापौर
18-Aug-2022 4:42 PM
कमिश्नरों का सीआर लिखने का अधिकार मांग रहे महापौर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 18 अगस्त।
प्रदेश  और देश के महापौर अपने निगम  कमिश्नर यानी आईएएस की सीआर लिखने का अधिकार मांगने जा रहे हैं।  इसका नेतृत्व रायपुर के महापौर एजाज ढेबर कर रहे हैं.
एक पत्रकार वार्ता में  ढेबर ने बताया कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को ज्ञापन सौंपकर यह अधिकार देने की मांग करेंगे। पुरी 26 27, 28 अगस्त को रायपुर में होने वाले अखिल भारतीय महापौर परिषद के सम्मेलन में आमंत्रित किए गए हैं। इस मौके पर उन्हें ज्ञापन दिया जाएगा। सम्मेलन में  देश भर  के महापौर शामिल होंगे।  ढेबर ने कहा कि इस आयोजन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उपस्थित रहेंगे ।साथ ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी से भी  लगभग सहमति मिल  गई है।श्री ढेबर ने कहा कि इस दौरान हरदीप पुरी को महापौर परिषद की ओर से एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

अभी इन राज्यों में है
यहां बता दें कि इस समय यह अधिकार देश के तीन राज्यों में ही दिया गया है। इनमें केरल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश शामिल है।

‘सेवा समर्पण’ दिवस 23 को
महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि, 23 अगस्त को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है। प्रदेश में हो रहे विकास और यहां संचालित योजनाओं से लोगों को लगातार लाभ मिल रहा है। उनके जन्मदिन को सेवा समर्पण के रूप में मनाया जायेगा।
इस दौरान रायपुर में तीन दिनों तक निगम स्वास्थ्य शिविर चलाएगा। इस शिविर में देश के फेमस डॉक्टर्स इलाज करेंगे। बड़ी बीमारियों के निशुल्क इलाज के लिए 21 से 23 अगस्त तक शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  जिसमे शिविर का लाभ लेने  पहले  19 -20 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से  रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। 21 से 23 अगस्त को स्पेशलिस्ट और सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम रायपुर में रहेगी और शिविर में आए लोगों का इलाज करेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news