बिलासपुर

प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध भाजपाईयो ने एसडीएम दफ्तर घेरा
19-Aug-2022 3:19 PM
प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी के विरोध भाजपाईयो ने एसडीएम दफ्तर घेरा

राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड( कोटा), 19 अगस्त।
कोटा भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा द्वारा  कोटा जयस्तंभ चौक से प्रदेश कांग्रेस सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल कोटा एसडीएम कार्यालय का घेराव किया।
प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया और कोटा एसडीएम के अनु उपस्थित में कोटा तहसीलदार प्रजांल मिश्रा को राज्यपाल श्रीमती अनुसुया उईके के नाम से भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस सरकार के वादाखिलाफी का ज्ञापन सौंपा।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले, कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में चुनाव के पूर्व में बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने वादा किया था लेकिन आज तक छत्तीसगढ़ में युवाओं को बेरोजग़ारी भत्ता नहीं मिला और ना छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराब बंदी भी नहीं हुआ, एसडीएम कार्यालय के घेराव में जिला पदाधिकारी, कोटा मंडल,करगी मंडल, बेलगहना, रतनपुर के भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रताओं की भीड़ उमड़ गया, वहीं एसडीएम कार्यालय के घेराव हेतु भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, बिलासपुर सांसद अरूण साव भी कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे लेकिन किन्हीं कारणों से वो नहीं आये , वहीं कोटा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोटा नगर में प्रथम आगमन पर स्वागत की तैयारियां जोरों शोरों से किया था , उनके नहीं आने पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत के नेतृत्व में कोटा मंडल और महिला मोर्चा , गौरेला पेंड्रा  व कोटा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता उपस्थित थे, प्रदेश सरकार के वादाखिलाफी की भारी विरोध-प्रदर्शन कर कोटा एसडीएम कार्यालय घेराव किया।
कोटा पुलिस और जिला के अतरिक्त पुलिस बल ने सुबह से सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे  ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news