सरगुजा

फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी झारखण्ड का एक गिरफ्तार
20-Aug-2022 7:53 PM
फ्रेंचाइजी देने के नाम पर ठगी झारखण्ड का एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 अगस्त।
लर्निंग टैबलेट की फ्रेंचाइजी के नाम पर ढाई लाख की ठगी करने वाले झारखण्ड के आरोपी को अंबिकापुर पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से ठगी की राशि से ली हुई 4 लर्निंग टैबलेट एवं 1  लैपटॉप जब्त किया गया।

प्रार्थी हरजिन्दर सिंह छाबड़ा अम्बिकापुर ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 जून 2019 को नवीन डे जो कि पूर्व में X Ziox कंपनी में काम करते थे, मेरे पास आये और मुझे BASIC FIRST LEARNING PVT LTD कंपनी में डिस्ट्रीब्यूटर बनने को कहा मुझसे कंपनी के खाते में 2,54,500/- डालने के लिए कहा गया एवं मुझे बताया गया कि कंपनी में ऑनलाईन एजुकेशन का कार्य सम्पादित होता है एवं उक्त रकम के एवज में कंपनी के द्वारा 20 लर्निंग टैबलेट दिये जाएंगे।

उक्त राशि का भुगतान करने के पश्चात भी मुझे कोई टैबलेट प्राप्त नहीं हुए एवं मेरे द्वारा ईमेल के माध्यम से कंपनी को अवगत कराया गया कि मुझे उक्त कार्य का निष्पादन नहीं करना है। तो कंपनी के द्वारा कहा गया कि आपकी पूरी जमा राशि आपके खाते में वापस कर दी जाएगी, लेकिन अभी तक मेरे खाते में कोई भी राशि नहीं डाली गई है न ही किसी प्रकार का संपर्क किया जा रहा है, प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व नगर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में निरीक्षक विजय प्रताप सिंह एवं सायबर सेल के द्वारा आरोपी की पता-तलाश कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था, जो पुलिस टीम के अथक प्रयास से आरोपी रणधीर कुमार प्रियदर्शी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपी ने 5 जून 2019 से 20 अक्टूबर 2020 के मध्य हरजिन्दर सिंह छाबड़ा से लर्निंग टैबलेट की फें्रचाइजी के नाम पर 2,54,500 रुपये लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।

ठगी किये रकम से 4 नग लर्निंग टैबलेट, 1 एप्पल लेपटॉप जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर आरोपी रणधीर कुमार प्रियदर्शी हटिया जिला रांची झारखण्ड को गिरफ्तार कर सूचना न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news