सरगुजा

वीरभद्र की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई अथवा उच्च न्यायालय के जज से कराई जाए- कांग्रेस
20-Aug-2022 8:08 PM
वीरभद्र की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई अथवा उच्च न्यायालय के जज से कराई जाए- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 20 अगस्त।
जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारणी की मासिक बैठक आज राजीव भवन स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में संपन्न हुई। जिला कांग्रेस के सामान्य कारवाई के साथ ही साथ प्रमुख रूप से लुंड्रा जनपद उपाध्यक्ष स्व. वीरभद्र सिंहदेव के दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर हुई संदेहास्पद मृत्यु पर चर्चा हुई। गत 12 अगस्त 2022 को रायपुर से अम्बिकापुर आते उपरोक्त ट्रेन से गिरकर उनकी संदेहास्पद मौत हुई थी। करीब एक वर्ष पूर्व रामानुजगंज विधायक के साथ कथित विवाद में उनका नाम घसीटा गया था।

कार्यकारणी की बैठक में यह तथ्य सामने आया कि उपरोक्त विवाद में बेवजह कारणों से उन्हें आरोपित करने व जेल भेजे जाने के उपरांत उनकी मनोदशा पर विपरीत प्रभाव पड़ा था। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत होकर यह मांग रखी कि स्व. वीरभद्र की संदेहास्पद मौत की जांच सीबीआई अथवा उच्च न्यायालय के जज से करायी जाये।

बैठक में सदस्यों को जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने यह जानकारी दी कि 19 अगस्त को उन्होंने जांच हेतु एक पत्र गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को दिया है। कार्यकारणी की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि इस बाबत एक प्रस्ताव जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से राज्य शासन को प्रेषित किया जागा कि सभी पहलुओं की सूक्ष्म जांच कर वीरभद्र की मृत्यु से संबंधित तथ्य स्पष्ट किया जा सके एवं यदि इस घटना में कोई दोषी है तो उसे दंडित किया जा सके।

आज की बैठक के एजेंडे में 23 अगस्त को महंगाई एवं बेरोजगारी के विरोध में पार्टी के धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि उपरोक्त धरना प्रदर्शन कार्यक्रम राजीव भवन परिसर में आयोजित किया जायेगा।

जिला कांगेस की मासिक कार्यकारणी बैठक में राज्य श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री शफी अहमद, पीसीसी उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव, महापौर डॉ. अजय तिर्की,  राकेश गुप्ता, हेमंत सिन्हा, सैयद अख्तर हुसैन, रामविनय सिंह, दुर्गेश गुप्ता, मदन जायसवाल, संजय विश्वकर्मा, अब्दुल अब्बास, अतुल तिवारी, रुही गजाला, गीता श्रीवास्तव, पूर्णिमा सिंह, निर्मला,  मालती सिंह, शकीला सिद्धकी, हमीदा बानो, रजनी, शांतनु मुखर्जी, अविनाश कुमार, रजनीश सिंह, विकास केशरी, नितिश चौरसिया, मो. सिराजुद्धीन, अनूप मेहता, कलीम अंसारी, निखिल विश्वकर्मा, गुरुप्रीत सिंधू उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news