सरगुजा

डीए के लिए अनिश्चितकालीन नहीं, शिक्षक संवर्ग के लिए होगा महा हड़ताल
20-Aug-2022 8:14 PM
डीए के लिए अनिश्चितकालीन नहीं, शिक्षक संवर्ग के लिए होगा महा हड़ताल

मांगों को प्राथमिकता में रखकर बनेगी रणनीति - टीचर्स एसो.
निष्पक्ष बैनर-समान भूमिका में होंगे एकजुट
अम्बिकापुर,20 अगस्त।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि 22 अगस्त के अनिश्चितकालीन आंदोलन में शिक्षक संवर्ग शामिल नहीं होगा। हड़ताल का हम नैतिक समर्थन करते हंै, डीए के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल अब नहीं करेंगे, बल्कि शिक्षक संवर्ग के मुद्दे के लिए शिक्षक संघ को एकजुट कर शिक्षक संवर्ग की मांगों के लिए रणनीति बनाकर जरूरत के आधार पर महा हड़ताल करेंगे।

मनोज वर्मा ने कहा है कि अब 0.5 फीसदी या 1 फीसदी डीए के लिए संघर्ष करने का नहीं है, बल्कि शिक्षक संवर्ग की समस्याओं को हल कराने, जनघोषणा पत्र के वादा को पूर्ण कराने के लिए अब कम ही समय बचा है, आने वाला 4था बजट का ही सही क्रियान्वयन होगा, अत: यह समय अब कर्मचारियों के सामूहिक मुद्दे से आगे बढक़र शिक्षकीय (केडर) विषय के लिए है, शिक्षकों के प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना, पूर्ण पेंशन, सहायक शिक्षको को समानुपातिक वेतनमान (वेतन विसंगति), क्रमोन्नति, पदोन्नति जैसे मुख्य विषय को शामिल कर शासन से बार-बार चर्चा न कर दो टूक चर्चा के बाद महा हड़ताल किया जाएगा।

ज्ञात हो कि संजय शर्मा, वीरेंद्र दुबे, विकास राजपूत द्वारा 2012-13 व 2017-18 की तरह निष्पक्ष बैनर - समान भूमिका के आधार पर शिक्षक संवर्ग के वर्तमान मांगों को प्राथमिकता में रखकर रणनीतिक चर्चा जारी है। अन्य प्रमुख शिक्षक संगठनों से समान भूमिका में एकजुट होने के लिए पहल किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news