सरगुजा

वर्षा जल बहाव का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से नगरी क्षेत्र का बड़ा इलाका जलमग्न, कई एकड़ फसल डूबी
21-Aug-2022 7:45 PM
वर्षा जल बहाव का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से नगरी क्षेत्र का बड़ा इलाका जलमग्न, कई एकड़ फसल डूबी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 21 अगस्त।
अंबिकापुर-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लखनपुर के नारायण पेट्रोल पंप के सामने प्राकृतिक रूप से वर्षा जल बहाव का मार्ग अवरुद्ध हो जाने से नगरी क्षेत्र का बड़ा इलाका पानी में जलमग्न हो गया है तथा कई मकान के भीतर 1 फीट से अधिक जलभराव भी हो गया है तथा 15 से 20 एकड़ किसानों की फसल पानी में डूब गई है।

जलभराव का मुख्य कारण राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण के दौरान पूर्व में 4 मीटर इस्पान (चौड़ाई) की जगह 2 मीटर इस्पान (चौड़ाई) कि कम चौड़ाई की पुलिया निर्माण के कारण जलभराव का मुख्य कारण बताया जा रहा है।अंबिकापुर बिलासपुर -राष्ट्रीय राजमार्ग के नगरीय क्षेत्र लखनपुर के किनारे बसे लोगों के घर में जलभराव होने से संकट गहरा गया है।

गौरतलब है कि कई घरों के चारों ओर भी पानी लबालब भरा हुआ है इस समस्या का मूल वजह राष्ट्रीय राजमार्ग के नव निर्माण और चौड़ीकरण सडक़ निर्माण को बताई जा रही है।प्रभावित परिवारों में से सुरेश साहू, सतनारायण साहू,राम भजन साहू,राकेश साहू,सतीश सोनी,राम सुदन साहू ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा मिलने से पहले लोक निर्माण विभाग का सडक़ उस दौरान लगभग 4 मीटर चौड़ी पुलिया से वर्षा जल का बहाव हो तथा राष्ट्रीय राजमार्ग का नव निर्माण होने के बाद पुलिया की चौड़ाई लगभग आधी कर दी गई। तकनीकी खामियों के कारण वर्षा जल प्राकृतिक रूप से आगे नहीं बढ़ पा रहा है जिसके कारण भारतीय स्टेट बैंक के ठीक पीछे लगभग 10 से 15 एकड़ खेत पानी में डूबा गया है और घरों के चारों ओर पानी लबालब भरा हुआ है। घर के अंदर भी लगभग 1 फीट से भी अधिक कई घरों में पानी का जलभराव होने से लोगों में डर का माहौल व्याप्त है।वही प्रशासन और सडक़ निर्माण ठेकेदार के प्रति भी काफी रोष व्याप्त है।

धान की फसल के पानी में पूरी तरह डूब जाने से सडऩे का खतरा भी उत्पन्न हो गया है,किसानों को नुकसान होने का भी डर सता रहा है।राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के दौरान प्राकृतिक रूप से जल बहाव को लेकर योजनाबद्ध काम नहीं होने से उत्पन्न हुई इस समस्या को लेकर प्रभावित परिवारों के लोगों में नाराजगी भी देखी जा रही है।उनकी मांग है कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के तकनीकी अधिकारी स्थल निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का अवलोकन करें ताकि उन्हें पता चल सके कि नई सडक़ बनने के बाद किस तरह की समस्या खड़ी हो गई है।

स्टेट बैंक के के पीछे निवासरत प्रभावित परिवार के सतीश सोनी,राकेश साहू, मधुसूदन साहू, सुरेश साहू, सतनारायण साहू सहित दर्जनों परिवार के बनी पक्के की मकान के बाहर तथा अंदर घर के आंगन में भी जलभराव होने से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लोगों की मांग है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के आला अधिकारी मौका निरीक्षण कर दूसरी नई पुलिया का निर्माण किया जाए जिससे जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिल सके। उदयपुर लखनपुर एसडीएम शिवानी जायसवाल से इस संबंध पर बात करने पर बताया गया कि प्रभावित लोगों के द्वारा शिकायत पत्र मिलने के उपरांत जांच कराई जाएगी और लोगों के घरों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का प्रयास किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news