सरगुजा

बारिश से घर गिरा, बुजुर्ग महिला की मौत, एक घायल
21-Aug-2022 9:18 PM
बारिश से घर गिरा, बुजुर्ग महिला की मौत, एक घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
उदयपुर, 21 अगस्त। 
विगत कई दिनों से विकासखंड उदयपुर के विभिन्न इलाकों में हो रही भारी बारिश लोगों पर अब कहर बनकर टूटने लगी है। विकासखंड उदयपुर के दो अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं में ग्राम कठमुड़ा में एक 75 वर्षीय महिला की घर के भीतर दबकर मौत हो गई, वहीं ग्राम डांडगांव में घर की दीवार गिरने की घटना में घायल शख्स को जिला चिकित्सालय उपचार हेतु दाखिल कराया गया है।

पहली घटना ग्राम कठमुंडा गांव की है, जहां शनिवार को दोपहर 3.30 बजे करीब लगातार भारी बारिश की वजह से कच्चे का घर के गिरने से दबकर 75 वर्ष की महिला तिलकुंवर की मौत हो गई। 

दूसरी घटना ग्राम डाँडग़ांव में दीपक प्रजापति (45 वर्ष) कच्चे के मकान में किराया लेकर अपने परिवार सहित निवास करता है और कपड़े का दुकान सडक़ किनारे चलाता है। शनिवार को भोर करीब 4 बजे अपने पैतृक निवास बिहार से आया है और परिवार सहित घर के अंदर सो रहा था। तभी सुबह 6 बजे करीब अत्यधिक बारिश होने के कारण घर का दीवाल दीपक के ऊपर गिर गया। उक्त दीवार में दीपक बुरी तरह से दब गया। उसके परिवार वाले आसपास के पड़ोसी को चिल्लाये तो दीवार में दबे घायल दीपक को निकाल कर तत्काल अम्बिकापुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डाक्टरों ने इलाज कर जबड़े के ऑपरेशन की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news