सरगुजा

मां लक्ष्मी की रथयात्रा का अंबिकापुर में भव्य स्वागत
22-Aug-2022 8:35 PM
मां लक्ष्मी की रथयात्रा का अंबिकापुर में भव्य स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 अगस्त।
मां लक्ष्मी की आराधना के लिए शक्तिपीठ अग्रोहा में निर्माणाधीन मां कुलदेवी महालक्ष्मी के मंदिर से एक करोड़ अग्रवाल परिवारों को जोडऩे के उद्देश्य से देश भर में 11 लाख किलोमीटर की विशाल यात्रा का अंबिकापुर में भव्य स्वागत किया गया।

महालक्ष्मी अग्रवाल चेतना रथ यात्रा का सर्वप्रथम प्रतापपुर में भव्य स्वागत किया गया। स्वागत के लिए अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल एवं अन्य सदस्य जिसमें सुरेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल व प्रतापपुर अग्रवाल समाज के गणमान्य नागरिक व प्रतापपुर के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

इस दौरान वहां पर कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह भी उपस्थित थे। उन्होंने महालक्ष्मी की पूजा-अर्चना की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पश्चात रथयात्रा गोपालपुर होते हुए राजपुर पहुंचा। यहां भी बहुत धूमधाम से स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में राजपुर के अग्रवाल समाज व राजपुर के नागरिक उपस्थित थे। उन्होंने महालक्ष्मी की आरती की और महालक्ष्मी के रथ को नगर भ्रमण कराया और सभी ने महालक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

मुख्य रूप से अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल व अन्य व्यक्ति व अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति वहां उपस्थित थे। साथ ही वहां पर संसदीय सचिव व सामरी विधायक चिंतामणि महाराज भी उपस्थित थे। उन्होंने महालक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके पश्चात रथयात्रा को अंबिकापुर के लिए प्रस्थान कराया गया। रथयात्रा बरियों होते हुए अंबिकापुर पहुंची।

अंबिकापुर पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत घड़ी चौक पर किया गया, उसके बाद अन्य विभिन्न चौकों पर विभिन्न समाज के प्रमुखों के द्वारा मां महालक्ष्मी की रथ यात्रा का स्वागत किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से सिख समाज, जिला कांग्रेस कमेटी, हलवाई समाज, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रवाल सभा, अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभाग के प्रभारी मुकेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल अग्रवाल, सम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रंजू अग्रवाल, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिलाध्यक्ष के विकास अग्रवाल, लेखराज अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, आनंद बेनीवाल, अशोक अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news